Wed, 26 Feb 2025 21:39:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मिर्जापुर: चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने गई पांच किशोरियों के साथ हुई दुर्घटना ने जलालपुर माफी गांव के परिजनों को सदमे में डाल दिया है। गंगा में नहाते समय पांचों किशोरियां गहरे पानी में डूबने लगीं, जिसके बाद गांव के एक युवक ने तीन को बचा लिया, लेकिन दो किशोरियों की मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर माफी गांव की निषाद बस्ती की किशोरियां काजल (16), सीता (18), गीता (16), कुसुम (17), रूपा (16), कविता (14) और पायल (13) महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे गंगा स्नान करने पहुंची थीं। नहाने के बाद सभी किशोरियां घाट से बाहर निकल आईं, लेकिन कुसुम, काजल, गीता, रूपा और कविता ने दोबारा नहाने का फैसला किया। इस दौरान पांचों किशोरियां गहरे पानी में डूबने लगीं।
घटना के समय घाट पर मौजूद पायल और सीता ने किशोरियों को डूबते देख चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी चीख सुनकर पास के खेत में काम कर रहे युवक कन्हैया घटनास्थल पर पहुंचे और गंगा में कूदकर तीन किशोरियों (गीता, रूपा और कविता) को बचा लिया। हालांकि, कुसुम और काजल गहरे पानी में डूब गईं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण गंगा किनारे पहुंच गए। चुनार कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्या और तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से किशोरियों की तलाश शुरू कराई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर ढाई बजे गोताखोरों ने कुसुम और काजल के शव बरामद किए। दोनों किशोरियों के पिता मजदूरी करते हैं।
चुनार के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जलालपुर माफी गांव के पास गंगा में नहाते समय दो किशोरियों की डूबने से मौत हुई है। गोताखोरों ने दोनों किशोरियों के शव बरामद कर लिया है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि किशोरियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
घटना के बाद दोनों किशोरियों के परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा घाट पर सुरक्षा की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने प्रशासन से गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।