Mon, 24 Feb 2025 10:00:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक प्रोटोकॉल दर्शन-पूजन पर रोक लगा दी है। इस दौरान मंदिर में निरंतर 32 घंटे तक दर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर साधु-संतों, नागा साधुओं और श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रशासन ने चारों प्रहर की आरती का समय भी निर्धारित किया है। प्रथम प्रहर की आरती रात्रि 10:00 बजे शुरू होकर 12:30 बजे समाप्त होगी। द्वितीय प्रहर की आरती रात्रि 1:30 बजे से 2:30 बजे तक, तृतीय प्रहर की आरती 3:30 बजे से 4:30 बजे तक और चतुर्थ प्रहर की आरती सुबह 5:00 बजे से 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, बाबा विश्वनाथ की झांकी दर्शन सतत चलता रहेगा।
मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:-
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इन नियमों का पालन करें:
1. प्रतिबंधित सामान: मंदिर की लाइन में लगने से पहले अपने पास मौजूद प्रतिबंधित सामान हटा दें। माचिस, पेन, मोबाइल फोन, खैनी, डिजिटल वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस और किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र या नुकीली वस्तुएं मंदिर परिसर में ले जाना सख्त मना है।
2. वाहन से आने वाले श्रद्धालु: यदि आप गाड़ी से मंदिर पहुंच रहे हैं, तो वाहन की इलेक्ट्रिक चाबी और इलेक्ट्रॉनिक की रिंग भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
3.नेकबैंड और इयरबड्स: नेकबैंड, ब्लूटूथ डिवाइस और इयरबड्स जैसे उपकरणों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने होटल या वाहन में रखकर आएं।
4.चेकिंग प्वाइंट पर सावधानी: दर्शन की लाइन में लगने से पहले यदि इन चीजों को नहीं हटाया गया तो चेकिंग प्वाइंट पर इन्हें हटाने के लिए भक्तों के पास कोई विकल्प नहीं होगा। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को फिर से लाइन में लगना पड़ सकता है।
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। काशी विश्वनाथ मंदिर में इस दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि सभी भक्त बिना किसी परेशानी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर के नियमों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें। इस पावन अवसर पर सभी भक्तों को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो, यही कामना है।