वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, मार्च तक के सभी टिकट बुक

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसके चलते मार्च महीने की सभी मंगला आरती, सप्तर्षि आरती, मध्याह्न भोग और शृंगार आरती के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं, भक्तों को अप्रैल तक इंतजार करना होगा

Tue, 04 Mar 2025 12:14:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का उत्साह चरम पर है। महाकुंभ के बाद भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, मार्च महीने की सभी मंगला आरती, सप्तर्षि आरती, मध्याह्न भोग और शृंगार आरती के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। श्रद्धालुओं की जबरदस्त संख्या के कारण ऑनलाइन पोर्टल पर बुकिंग खुलते ही सभी स्लॉट तुरंत फुल हो गए।

मंदिर प्रशासन के पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, चार प्रहर की आरती में शामिल होने के लिए भक्तों को अब अप्रैल तक इंतजार करना होगा। सुबह की मंगला आरती, मध्याह्न भोग, सप्तर्षि आरती और रात्रि शृंगार आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी मांग के कारण यह सभी स्लॉट पहले ही बुक हो चुके हैं।

सुगम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी राहत जरूर मिली है। प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सुबह 6:00 बजे से रात 9:30 बजे तक के विभिन्न स्लॉट में कई सीटें अब भी उपलब्ध हैं। हालांकि, 9, 10, 13, 14 और 15 मार्च के सभी सुगम दर्शन स्लॉट पहले ही भर चुके हैं।

महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद भी मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ कम नहीं हुई है। आंकड़ों के अनुसार, हर दिन औसतन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए सुगम दर्शन की बुकिंग कर सकते हैं। 5 मार्च से 2 अप्रैल के बीच सुगम दर्शन के लिए हर घंटे में 20 से 60 सीटें उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकें।

श्रद्धालुओं के लिए निर्देश:-
1. ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य: मंदिर प्रशासन ने भक्तों को सलाह दी है कि वे पहले से ऑनलाइन बुकिंग कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।

2. सुबह और शाम की भीड़: अधिक भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालु सुबह 8 बजे से पहले या रात 8 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश करें।

3. विशेष दिनों में अधिक भीड़: सोमवार, पूर्णिमा और अन्य विशेष अवसरों पर भीड़ अधिक होने की संभावना है, इसलिए श्रद्धालु पहले से योजना बनाएं।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ ने इस पवित्र धाम को एक बार फिर भक्तिमय ऊर्जा से भर दिया है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर