Tue, 25 Mar 2025 13:30:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अयोध्या में तैनात एक सिपाही ने एक युवती को शादी का झांसा देकर न केवल उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि गर्भवती होने पर जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो दरिंदे ने उसे सांप से कटवा दिया और उसके पैरों में सुई तक चुभो दी। इस अमानवीय प्रताड़ना के कारण पीड़िता को चार दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ा।
पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार, मगर नहीं हुई सुनवाई
रेउना थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। आखिरकार, जब इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं दिखी, तो वह सोमवार को डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंची और अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि आरोपी सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी रिपोर्ट अयोध्या भेजी जाएगी ताकि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
घटना का पूरा घटनाक्रम
सितंबर 2020: पहली बार हुआ शोषण
पीड़िता के अनुसार, सितंबर 2020 में जब वह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी आरोपी अनुज कुमार उसे जबरन गांव के बाहर बने एक मकान में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद अनुज ने उसे धमकाया और शादी का झांसा देकर चुप रहने के लिए मजबूर किया। लोकलाज के डर से युवती ने इस घिनौनी घटना को अपने घरवालों से छुपा लिया।
नवंबर 2023: गर्भवती हुई तो करवाया गर्भपात
समय बीतता गया और अनुज लगातार पीड़िता का शोषण करता रहा। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब उसने अनुज को इस बारे में बताया, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया और अपने मित्र सूरज (निवासी शीतलपुर) के गांव में पीड़िता को छोड़ दिया। वहां 8 नवंबर 2023 को जबरन उसका गर्भपात करवा दिया गया। पीड़िता को बेहोशी की हालत में उसके घर छोड़ दिया गया। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई, तब उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई।
जनवरी 2023 - मई 2023: दबाव में मंदिर में शादी, फिर छोड़ा
जब समाज में इस घटना की चर्चा होने लगी, तो अनुज पर शादी का दबाव बढ़ने लगा। आखिरकार, उसने जंगलेश्वर मंदिर नगेलिनपुर में लिखित समझौते के तहत शादी कर ली और जल्द ही सामाजिक रीति-रिवाज से भी शादी करने का वादा किया। मगर शादी के कुछ समय बाद ही वह उसे अपनी बहन के घर फतेहपुर छोड़ आया और वहीं उसे अकेला रहने के लिए मजबूर किया। इस दौरान 9 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक उसने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
फरवरी 2025: अमानवीय यातना सांप से कटवाया, सुई चुभो दी
जब युवती ने अनुज पर सामाजिक शादी करने का दबाव डाला, तो उसकी क्रूरता की हदें पार हो गईं। 19 फरवरी 2025 को उसने पीड़िता को अपने घर बुलाया और पहले तो जबरन संबंध बनाए। इसके बाद उसने दो सपेरे बुलवाए और उनके जरिए उसके पैरों में सांप से कटवा दिया। यही नहीं, उसने सुई चुभोकर उसे और अधिक प्रताड़ित किया।
चार दिन ICU में भर्ती, अभी भी जारी है इलाज
सांप के काटने और सुई चुभाने के कारण पीड़िता की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह चार दिन तक आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही। उसके पैरों में इंफेक्शन हो गया, जिसका अभी भी इलाज चल रहा है।
ADCP बोले सिपाही पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसीपी साउथ ऑफिस पहुंचकर जब पीड़िता ने अपना दर्द बयान किया, तो एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने कहा कि आरोपी सिपाही अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसकी रिपोर्ट बनाकर अयोध्या भेजी जाएगी और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
न्याय की गुहार: पीड़िता को चाहिए इंसाफ
पीड़िता की इस भयावह आपबीती से यह साफ है कि कैसे एक सिपाही ने वर्दी की मर्यादा को तार-तार कर दिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस विभाग अपने ही दोषी कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। क्या इस बेटी को न्याय मिलेगा? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह सिर्फ फाइलों में दबकर रह जाएगा।
अब सबकी निगाहें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह कितनी तेजी से इस मामले में इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाता है। उत्तर प्रदेश की बेटियां कब तक ऐसे वहशी दरिंदों का शिकार होती रहेंगी।