कानपुर: बारात के दौरान घोड़ी की लात लगने से 6 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

कानपुर के योगेंद्र विहार में शादी के दौरान बारात में घोड़ी की लात लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, बच्चे का सिर चबूतरे से टकराने से आई गंभीर चोट, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

Tue, 28 Jan 2025 14:31:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रविवार को योगेंद्र विहार में हुई इस दर्दनाक घटना में बारात के दौरान घोड़ी की लात लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मासूम का सिर चबूतरे से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं और बच्चे की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र विहार निवासी ई-रिक्शा चालक सुरेश चंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को पड़ोस में विक्की बाजपेई के बेटे शरद की बारात निकाली जा रही थी। बारात के दौरान महिलाएं दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर मंदिर ले जा रही थीं। इसी बीच सुरेश का 6 वर्षीय बेटा कृष्णा अपने घर के बाहर खेल रहा था।

घोड़ी को नचाने की कोशिश में उसका पैर अचानक कृष्णा को लग गया। इस झटके से बच्चे का सिर पास के चबूतरे से टकरा गया। चोट इतनी गंभीर थी कि बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रीजेंसी अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।

12 साल की मन्नत से हुआ था कृष्णा का जन्म
परिजनों के मुताबिक, कृष्णा उनका दूसरा बेटा था। पहले बेटे के जन्म के बाद, दंपति ने 12 वर्षों तक संतान के लिए मन्नत मांगी थी, जिसके बाद कृष्णा का जन्म हुआ था। इस हादसे ने परिवार की खुशियों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने घटना के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, इसलिए अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

घटना के बाद से इलाके में शोक व्याप्त है। पड़ोसियों का कहना है कि शादी की खुशियों में यह अनहोनी हर किसी के लिए हृदयविदारक है। स्थानीय लोगों ने बारात में घोड़ों का प्रयोग करने को लेकर चिंता भी जताई है।

पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि यदि परिजन आगे कोई शिकायत करते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर