कानपुर: पालतू कुत्ते ने 91 वर्षीय वृद्धा को नोच-नोच कर मार डाला, बहू-पोता फ्रैक्चर के कारण रहे बेबस

कानपुर के कल्याणपुर में एक पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने 91 वर्षीय वृद्धा पर हमला कर उसे मार डाला, घटना के समय घर में मौजूद बहू और पोता फ्रैक्चर के कारण असहाय थे।

Wed, 19 Mar 2025 13:27:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। 14 मार्च की शाम को विकास नगर के बीमा चौराहे के पास रहने वाली 91 वर्षीय मोहिनी त्रिवेदी को उनके ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला। करीब दो घंटे तक वृद्धा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी रहीं, लेकिन घर में मौजूद बहू और पोता फ्रैक्चर के कारण उनकी मदद नहीं कर सके। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने कुत्ते को कब्जे में लिया, लेकिन तब तक वृद्धा की जान जा चुकी थी।

ऐसे हुई दिल दहला देने वाली घटना

मोहिनी त्रिवेदी अपने पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी और बहू किरण के साथ विकास नगर में रहती थीं। उनके पोते ने घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता पाल रखा था। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ दिन पहले ही धीर और किरण दोनों के पैर व कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। 14 मार्च की शाम मोहिनी त्रिवेदी किसी काम से आंगन में गई थीं। तभी पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। वृद्धा ने गुस्से में आकर डंडा उठाकर कुत्ते को मार दिया। इससे कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और उसने मोहिनी त्रिवेदी पर हमला कर दिया।

कुत्ते ने चेहरे, गर्दन, पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह काटा और नोच डाला। बहू और पोते ने कुत्ते को हटाने की कोशिश की, लेकिन खुद घायल होने के कारण वे असहाय रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और नगर निगम ने कुत्ते को लिया कब्जे में, वृद्धा की अस्पताल में मौत

मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आक्रामक जर्मन शेफर्ड को काबू में किया और उसे नगर निगम के रेस्क्यू सेंटर भिजवाया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मोहिनी त्रिवेदी को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोते ने मांगी कुत्ते की कस्टडी, पड़ोसी कर रहे चिंता जाहिर

सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी घटना के बावजूद मृतका के पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी ने नगर निगम से अपने पालतू कुत्ते की कस्टडी मांगी है। फिलहाल, कुत्ता रेस्क्यू सेंटर में ही है। वहीं, पड़ोसी इस घटना से भयभीत हैं और मोहिनी त्रिवेदी के प्रति संवेदना जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोहिनी जी को 12 हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्च चलता था।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे विकास नगर इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पालतू जानवरों को पालने के साथ उनकी मानसिक स्थिति पर भी ध्यान देना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मोहिनी त्रिवेदी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने बचाई हज़ारों यात्रियों की जान