झांसी: महिला ने एक साल के मासूम बेटे के साथ की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

झांसी के बरुआमाफ गांव में रविवार को एक 20 वर्षीय महिला ने अपने एक साल के बेटे के साथ आत्मदाह कर लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sun, 16 Mar 2025 20:57:31 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

मध्यप्रदेश: झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरुआमाफ गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। महज 20 वर्षीय महिला ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) गोपीनाथ सोनी खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान पूजा कुशवाहा (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बरुआमाफ गांव निवासी कौशल कुशवाहा की पत्नी थी। पूजा के साथ उसके मात्र एक साल के बेटे की भी इस हादसे में मौत हो गई।

परिजनों ने दिया बयान
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पूजा सुबह के समय रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसने कथित तौर पर अपने ऊपर और अपने बेटे के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। घर से आग की ऊंची लपटें उठती देख पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां-बेटे दोनों की जलने से मौत हो चुकी थी।

घटना के समय परिवार के सदस्य खेत में थे
पुलिस के अनुसार, घटना के समय पूजा के पति कौशल कुशवाहा और अन्य परिवारजन खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के तहत पूजा के पति कौशल कुशवाहा और उसके सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसको लेकर गहराई से जांच की जा रही है। परिवार के भीतर किसी तरह के विवाद या मानसिक प्रताड़ना की भी जांच की जा रही है।

पूरे गांव में इस घटना से शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा का स्वभाव सरल था, लेकिन हाल के दिनों में वह काफी परेशान रहने लगी थी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तफ्तीश में जुटी है।

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर

प्रयागराज: रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल मिलने से मचा हड़कंप, लोको पायलट ने बचाई हज़ारों यात्रियों की जान