Thu, 30 Jan 2025 02:54:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
कानपुर : आईआईटी कानपुर में डेढ़ महीने के भीतर यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला इंजीनियर ने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर पर शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह मामला दो दिन पहले दर्ज हुआ था, लेकिन बुधवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण होने के बाद यह सार्वजनिक हुआ। पुलिस इस पूरे मामले की गोपनीय रूप से जांच कर रही है, हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मूल रूप से नॉर्थ-ईस्ट की रहने वाली पीड़िता आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में बतौर इंजीनियर कार्यरत है। उसने अपने प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय, जो कि इंदौर का निवासी है, पर आरोप लगाया कि वह पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब उसने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और धमकाया। इस घटना के बाद पीड़िता ने आईआईटी प्रशासन को इसकी जानकारी दी और फिर कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईआईटी प्रशासन ने भी इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। वहीं, पुलिस ने भी तहरीर मिलने के बाद शुभम मालवीय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह के अनुसार, इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बुधवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। जल्द ही उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज किया जाएगा, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
आईआईटी कानपुर में यौन उत्पीड़न का यह दूसरा मामला है जो डेढ़ महीने के भीतर सामने आया है। इससे पहले, 12 दिसंबर 2024 को एक रिसर्च स्कॉलर ने भी कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज कराया था। उस मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने उस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था, जिसकी जांच अभी भी जारी है। पहले मामले की जांच पूरी नहीं हो पाई थी कि अब एक और नया मामला सामने आ गया है, जिससे आईआईटी प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बढ़ गई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।