कानपुर: सीएम योगी की समीक्षा बैठक, विधायक सुरेन्द्र मैथानी के पिंक चौकी प्रयास की सराहना

कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विधायक सुरेन्द्र मैथानी के महिला सुरक्षा के लिए पिंक चौकी बनाने के प्रयास की सराहना की गई, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर भी चर्चा हुई।

Sun, 23 Mar 2025 21:50:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कानपुर के समग्र विकास हेतु बुलाई गई समीक्षा बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री अखिल कुमार ने कानून व्यवस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी के सहयोग से एक अनूठा प्रयोग "पिंक चौकी" के रूप में किया जा रहा है। यह हाईटेक महिला पुलिस चौकी, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, जिसमें महिलाओं के लिए सम्मानजनक सुविधाएं एवं पुलिसकर्मियों के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

कमिश्नर ने बताया कि विधायक जी के प्रयासों से गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह कैमरों से युक्त किया जा रहा है, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा। उन्होंने कहा कि आगामी दो माह में इसे एक मॉडल विधानसभा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी के प्रयासों की सराहना की।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री का सवाल, विधायक मैथानी ने दिया सकारात्मक जवाब

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे "2025 तक देश को टीबी मुक्त करने" के अभियान में योगदान पर सवाल किया। इस पर विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने बताया कि उन्होंने 12 टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लिया है और स्वयं उनके उपचार एवं पोषण पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने उनके इस प्रयास की सराहना की।

विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कानपुर के लिए रखीं ये प्रमुख माँगें:

1. एलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव:
विधायक जी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि फजलगंज चौराहे से एलिवेटेड रोड बनाकर पराग डेरी के आगे हाईवे से जोड़ने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। इससे लगभग 35 लाख लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और औद्योगिक क्षेत्र के विकास को भी बल मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

2. अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की माँग:
विधायक जी ने अधिवक्ता सुरक्षा हेतु अधिनियम लागू करने का अनुरोध किया। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति का पत्र संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री को सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

3. जे.के. कैंसर हॉस्पिटल के लिए उपकरणों की माँग:
विधायक ने अस्पताल में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता हेतु ₹50 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति की माँग रखी।

4. झकरकट्टी बस स्टेशन के पुनर्निर्माण पर जोर:
कानपुर के झकरकट्टी बस स्टेशन के कायाकल्प हेतु ₹146 करोड़ की योजना को शीघ्र शुरू करने की बात रखी, साथ ही शिलान्यास की भी माँग की।

5. पनकी धाम रेलवे स्टेशन के पास दूसरा पुल:
यातायात सुगम बनाने के लिए विधायक ने पनकी धाम रेलवे स्टेशन के पास दूसरे रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की माँग की।

6. खुले नालों को ढकने का आग्रह:
दादा नगर, गुजैनी सहित अन्य क्षेत्रों में खुले नालों से हो रही दुर्घटनाओं और गैस की समस्या को देखते हुए विधायक जी ने इन्हें ढकने की माँग की।

7. सीवर व पेयजल समस्याओं का समाधान:
बर्रा, नौरैया खेड़ा, दबौली आदि क्षेत्रों में नई सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाने का आग्रह किया।

8. प्रदूषण नियंत्रण हेतु बायो सीएनजी प्लांट:
विधायक ने पनकी बाईपास पर कूड़े के डंप स्थल की जगह पीपीपी मॉडल पर बायो सीएनजी प्लांट लगाने का सुझाव दिया।

9. सराय मीता गांव में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति:
विधायक ने सराय मीता गांव में जहरीले भूजल के कारण पाइप लाइन से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विधायक जी के सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में कानपुर के समग्र विकास के लिए विधायक सुरेन्द्र मैथानी के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर