चंदौली: नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर ट्रक और बोलेरो की टक्कर, चार की मौत, तीन बच्चों समेत सात घायल

चंदौली के नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Fri, 28 Feb 2025 11:39:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास बृहस्पतिवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहाबगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव में 22 फरवरी को एक शादी समारोह आयोजित था। समारोह में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार की रात बोलेरो में सवार आठ बड़े और तीन बच्चे सोनभद्र के रेणुकूट के लिए रवाना हुए। रात करीब 12 बजे जब बोलेरो जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार सभी लोग अंदर फंस गए।

दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में पालपुर चकिया निवासी इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45), करमहट्टी कोलकाता निवासी अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निशा (35) और सायना (7) की मौत हो गई।

घायलों में कोलकाता निवासी नूर अहमद, रोशन आरा, साबरा खातून, अफसाना खातून और दो वर्ष, पांच वर्ष और आठ वर्ष की तीन बच्चियां शामिल हैं। सभी को सोनभद्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नौगढ़ थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में शामिल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण होती हैं। ऐसे में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना और वाहन चालकों को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया रामनगर में जनसंपर्क, सुनीं नागरिकों की समस्याएं

वाराणसी: राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने पत्रकार की अस्वस्थ माता का जाना हाल, व्यक्त की संवेदना

कानपुर: जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो शिक्षिकाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

वाराणसी: ई-बसों में अब डिजिटल पेमेंट से चुका सकेंगे किराया, नकदी की झंझट होगी खत्म

वाराणसी: रामनगर थाने में बंदरों का आतंक, भगाने के लिए गुलेल लेकर आरक्षी तैनात