बागपत: जैन मंदिर में हादसा, मंच गिरने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, 70 घायल

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में एक जैन मंदिर में निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान, मंच ढहने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई और 70 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, घटना में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

Tue, 28 Jan 2025 11:18:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बागपत: यूपी के बागपत जनपद के बड़ौत कस्बे में मंगलवार सुबह भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मान स्तंभ परिसर में लकड़ी से बना मंच अचानक ढह गया, जिससे 90 से अधिक श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई, जिसमें स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

बड़ौत के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। जैसे ही श्रद्धालु मान स्तंभ में विराजमान प्रतिमा का अभिषेक करने के लिए अस्थायी सीढ़ियों पर चढ़ने लगे, मंच अचानक भरभराकर गिर गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में घायल श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम के विरोध में समाज के लोगों और परिजनों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सूचना पर एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घटना के बाद डीएम और एसपी के घेराव के दौरान तीखी नोंकझोंक भी हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर