आजमगढ़: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवती ने की आत्महत्या, हाथ पर लिखा मिला सुसाइड नोट

आजमगढ़ के सरायमीर में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूदकर 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली, जिसके हाथ पर मिले सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

Sat, 01 Feb 2025 10:51:09 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका के हाथ पर अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर रेलवे मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जांच के दौरान पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी चंद्रकला यादव (पुत्री हरिशंकर यादव) के रूप में हुई।

युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे पुलिस ने रिसीव किया। फोन करने वाले ने खुद को मृतका का रिश्तेदार बताया और तुरंत मौके पर पहुंचा। रिश्तेदार मुरली यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि चंद्रकला दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
परिजनों के अनुसार, चंद्रकला पिछले सात महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था। दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी चंद्रकला पढ़ाई में काफी अच्छी थी और उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जिसके कारण वह अवसाद में चली गई थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में चंद्रकला ने यह कदम उठाया।

इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्होंने बताया कि चंद्रकला बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी और सिविल सेवा की तैयारी में जुटी थी, लेकिन मानसिक तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। वहीं, इस घटना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

वाराणसी: स्वच्छता से सेवा तक, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने छावनी में रचा जनसेवा का नया अध्याय

फिरोजाबाद: स्कूल वैन में आग लगने से मचा हड़कंप, बच्चों को सुरक्षित निकाला, एक झुलसा

गाजीपुर: कामाख्या धाम के पास ट्रेलर ने झोपड़ी रौंदी, तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

वृंदावन: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा स्थगित होने से भक्त हुए भावुक

आरबीआई जल्द जारी करेगा ₹10 और ₹500 के नए नोट, गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​के होंगे हस्ताक्षर