वाराणसी : विहिम प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का मिर्जापुर जाते हुए रामनगर में हुआ भव्य स्वागत

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें!

Thu, 09 Jan 2025 01:07:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर की ओर से मिर्जापुर कार्यक्रम में जाते हुए विहिम प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति का शास्त्री चौक पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

महासंघ के कार्यकर्ताओं और मीडिया को संबोधित करते हुए, उन्होंने शास्त्री जी की जीवनी और उनके द्वारा दिये गये श्रम का बखान किया। प्रजापति ने कहा कि शास्त्री जी ने न केवल भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया, बल्कि वे अपनी दृढ़ता और दृढ़ता के लिए भी जाने जाते हैं।

शास्त्री जी के बारे में बात करते हुए प्रजापति ने कहा, उनका प्रसिद्ध नारा जय जवान, जय किसान आज भी हमारे देश की आत्मा को छूता है। उनकी दृष्टि से देश के जवानों और किसानों के बीच एक मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित हुआ। हमें उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए अपने समाज की सहमति के लिए अपनी निष्ठा को निभाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, इस समय देश में कई ऐसी शक्तियां है जो हमें तोड़ना चाहती हैं,एक साथ आने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। समाज में धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीयता के प्रति जागरूकता फैलाना ही हमारी परंपरा है। उहोंने कहा कि, बंटेंगे तो कटेंगे।

इस अवसर मातृ शक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष मिश्र ने गोरक्षा पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की,उन्होंने कहा कि आज तक के इतिहास में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं हुआ। दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली नेता हमारे पीएम मोदी हैं और देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है।
मातृ शक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्षा ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ में जरूर से शामिल हो, और पुण्य के भागी बने।
इस मौके पर विहिम मंडल प्रभारी तपेश्वर चौधरी, संभाग प्रभारी मनोज श्रीवास्तव सह मंडल प्रभारी मनोज गुप्ता। महानगर उपाध्यक्ष शशि विश्वकर्मा, रामेश्वर गुप्ता मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव, गौ रक्षा मीडिया प्रभारी संदीप श्रीवास्तव, रामू यादव, बलवंत नारायण झा और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सोनभद्र: चोपन में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, शादी समारोह में जा रहे थे, क्षेत्र में कोहराम

चंदौली: मेसर्स अग्रवाल एनिमल कमोडिटीज पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, 25 मीट्रिक टन यूरिया जब्त

वाराणसी: नगर निगम मुख्यालय ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की लंबित फाइलों का किया निपटारा, जोनल कार्यालयों में अब भी इंतज़ार

वाराणसी: पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर समस्या पर पार्षद राम कुमार यादव ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी में तैनात आरक्षी सहित छह गिरफ्तार, नगदी बरामद