UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर समस्या पर पार्षद राम कुमार यादव ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी: पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर समस्या पर पार्षद राम कुमार यादव ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी के रामनगर में जलभराव और सीवर की समस्या से परेशान पार्षद राम कुमार यादव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने और नागरिकों को राहत देने की मांग की है।

वाराणसी: नगर निगम वाराणसी के वार्ड नंबर 65, पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद राम कुमार यादव ने नगर आयुक्त को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा। अपने पत्र में पार्षद यादव ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नाली और सीवर की जाम स्थिति के चलते गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पार्षद ने पत्र में उल्लेख किया कि पुराना रामनगर कॉलोनी में नाली और सीवर के क्षतिग्रस्त होने के कारण सीवर और नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और पूरे क्षेत्र में अस्वच्छता का माहौल बन गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार इस समस्या की शिकायत नगर निगम से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है। इस उपेक्षा के चलते क्षेत्रीय नागरिकों को बार-बार गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है।

पार्षद यादव ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से क्षेत्र की सीवर और नाली की मरम्मत एवं सफाई कराई जाए ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएं।

ज्ञापन में पार्षद ने जोर दिया कि अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित निरीक्षण और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की ताकि नागरिकों की दैनिक समस्याओं का समाधान हो सके और क्षेत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का माहौल बना रहे।

नगर निगम के अधिकारियों ने पार्षद के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। क्षेत्रीय नागरिकों को अब उम्मीद है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान शीघ्र ही होगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 19 Apr 2025 12:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news ramnagar sewer problem nagar nigam varanasi

Category: civic issues uttar pradesh news

LATEST NEWS