वाराणसी: दुर्गाकुंड में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच जारी

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में दुर्गाकुंड चौकी के पास एक 37 वर्षीय युवक, सुजीत कुमार उर्फ मिंटू, का शव मिलने से सनसनी फैल गई, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Sat, 08 Mar 2025 12:18:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गाकुंड चौकी स्थित जेआरएस कोचिंग सेंटर लेन नंबर 2 के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक सुजीत कुमार उर्फ मिंटू दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई पिंटू की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। मृतक की बहन चंदा देवी ने बताया कि मिंटू पिछले दो सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। उसने बताया कि मिंटू जगतगंज स्थित अपने मालिक से मिलने गया था।

परिवार के अनुसार, मिंटू घर से अपने मालिक से मिलने की बात कहकर निकला था। आज सुबह उसके मालिक ने ही परिवार को उसकी मृत्यु की खबर दी। इस सूचना के बाद मृतक की भाभी और बहन दुर्गाकुंड चौकी पहुंचीं। परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से गहन जांच की मांग की है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने के कारण जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के मालिक और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की त्वरित जांच और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजे आने के बाद ही इस घटना के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

फिलहाल, मामला गहरा रहस्य बना हुआ है और पुलिस की टीम इसकी तह तक पहुंचने में जुटी हुई है।

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

वाराणसी: बिजली के खंभे पर काम करते समय संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल में हालत नाज़ुक