Tue, 25 Mar 2025 13:26:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: काशी दर्शन के लिए आई आंध्र प्रदेश की एक महिला श्रद्धालु के साथ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने लूट की वारदात हुई। रविवार रात बदमाश ने झपट्टा मारकर महिला की 22 ग्राम सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। चेन बचाने की कोशिश में महिला के पति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना को लेकर पीड़िता ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
धार्मिक यात्रा के दौरान वारदात
विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश की रहने वाली माधुरी मौनिका अदारी अपने परिवार के साथ 2 मार्च को वाराणसी आई थीं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वह अपने पति रवि कुमार अदारी और अन्य परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थीं। रात करीब 8:19 बजे जब वह कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक एक बदमाश ने उनके गले से 22 ग्राम सोने की चेन छीन ली। जिसकी कीमत करीब 1.82 लाख रुपये बताई जा रही है।
बदमाश को पकड़ने की कोशिश में घायल हुए पति
वारदात के बाद माधुरी के पति रवि कुमार अदारी ने लुटेरे का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन दौड़ते हुए वह डिवाइडर से टकरा गए और सड़क पर गिर पड़े। इससे उनके दाएं घुटने में गंभीर चोट आ गई।
पुलिस जांच में जुटी
माधुरी मौनिका अदारी ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और सिगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस से अपील की कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाए, जिससे लुटेरे की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी में बढ़ती झपटमारी की घटनाएं
यह वाराणसी में पहली बार नहीं है जब श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया हो। हाल के दिनों में शहर में झपटमारी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आम नागरिकों और पर्यटकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।