UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

ब्रेकिंग न्यूज : वाराणसी जिला जेल में फर्जी रिहाई प्रकरण में जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित

ब्रेकिंग न्यूज : वाराणसी जिला जेल में फर्जी रिहाई प्रकरण में जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित

वाराणसी जिला जेल में विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई मामले में जेल अधीक्षक उमेश सिंह को यह विभागीय आदेशों की अनदेखी और लापरवाही के आरोपों के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ/वाराणसी: वाराणसी जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई के गंभीर प्रकरण में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक उमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार (वाराणसी परिक्षेत्र) द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें अधीक्षक पर गंभीर लापरवाही और विभागीय आदेशों की अनदेखी के आरोप प्रमाणित पाए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विचाराधीन कैदी सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी की रिहाई में नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज़ों की उचित जांच नहीं की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अधीक्षक ने जेल मैनुअल एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर अपेक्षित नियंत्रण नहीं रखा। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही मानते हुए त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।

सूत्रों के अनुसार, शासन द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जेल प्रशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन के पश्चात उमेश सिंह को लखनऊ स्थित कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

महानिदेशक, कारागार को निर्देशित किया गया है कि मामले की विस्तृत जांच कर शीघ्र आरोप पत्र प्रस्तुत करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यह कदम शासन की पारदर्शी, जवाबदेह और अनुशासित जेल व्यवस्था की प्राथमिकता को रेखांकित करता है।

यूपी खबर न्यूज इस प्रकरण से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियों पर नज़र बनाए हुए है। ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

Published By : Dilip kumar Updated : Tue, 08 Apr 2025 08:49 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news umesh singh superintendent jail superintendent breaking news

Category: breaking news up news jila jail varanasi crime news district jail varanasi

LATEST NEWS