वाराणसी: मड़िहान में होली के दिन पति से विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा हड़कंप

वाराणसी के मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में होली की रात पति से विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Sat, 15 Mar 2025 14:46:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में होली की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमुई गांव की रहने वाली दशवंती (40) की शादी देवरी कटाई गांव निवासी एक युवक से हुई थी। पहले पति से दशवंती के दो बेटियां और एक बेटा हैं, जो अभी भी देवरी कटाई में रहते हैं। बाद में दशवंती का संबंध उसके पहले पति के छोटे भाई अमृतलाल से हो गया। करीब एक दशक पहले दोनों ने गोपलपुर गांव में एक साथ रहना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए।

गांव के लोगों के अनुसार, शुक्रवार को होली के दिन रंग खेलने को लेकर दशवंती और अमृतलाल के बीच विवाद हो गया था। इसी बीच देर रात दशवंती की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मड़िहान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन शव को घर ले आए और शनिवार सुबह गोपलपुर गांव स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया। पति अमृतलाल का कहना है कि दशवंती लंबे समय से पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित थी और इसी के कारण उसकी मौत हुई।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

वाराणसी: बिजली के खंभे पर काम करते समय संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल में हालत नाज़ुक