Sat, 15 Mar 2025 14:38:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्सी स्थित भागवत महाविद्यालय के पीछे एक किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय रिद्धि तिवारी ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
रिद्धि के आत्महत्या करने की सूचना उसके एक आजमगढ़ निवासी दोस्त ने पुलिस को 112 नंबर पर दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब छात्रा के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने उसे पंखे से लटकता पाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्रित किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिद्धि तिवारी मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। उसके पिता धनंजय कुमार तिवारी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
रिद्धि बीते तीन वर्षों से अपने चचेरे भाई राहुल तिवारी और चचेरी बहन सिद्धि तिवारी के साथ अस्सी क्षेत्र में प्रताप दुबे उर्फ नंदा के मकान में चौथी मंजिल पर रह रही थी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। लेकिन घटना के समय उसके भाई-बहन होली के लिए अपने घर गए हुए थे, जबकि रिद्धि अकेली कमरे में थी।
मकान मालिक नंदा दुबे के अनुसार, शुक्रवार सुबह 11:30 बजे अस्सी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और रिद्धि के बारे में पूछताछ की। जब मकान मालिक ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब मुख्य दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, तो वह नहीं टूटा। इसके बाद बालकनी की तरफ से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां रिद्धि का शव पंखे से लटकता मिला।
अस्सी पुलिस चौकी प्रभारी दिगंबर उपाध्याय ने बताया कि मृतका के मोबाइल की जांच की जाएगी ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
चर्चा के अनुसार, रिद्धि बीते कुछ दिनों से अपने घर नहीं जा रही थी। आत्महत्या के पीछे पारिवारिक या मानसिक तनाव कारण था या कोई अन्य वजह, इस पर जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं में इस घटना को लेकर गम और चिंता का माहौल है।