वाराणसी: सहकार भारती की केंद्रीय बैठक में MATF के 20 पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

वाराणसी में सहकार भारती की केंद्रीय बैठक में मां आशा तारा फाउंडेशन के 20 पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए, जिसमें स्वरोजगार, युवा रोजगार, और किसानों को नई विधियों के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया।

Tue, 25 Feb 2025 19:40:49 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: सहकार भारती की केंद्रीय बैठक आज सहकार भारतीय बैंक, तेलियाबाग, वाराणसी में आयोजित की गई। इस बैठक में मां आशा तारा फाउंडेशन (MATF) के 20 पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। यह बैठक 1978 से चल रही सहकार भारती की गतिविधियों को और गति देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह, स्वयं सहायता समूह (SHG) प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी तुषार श्रीवास्तव, वाराणसी सहकार भारतीय अध्यक्ष नूरुल हसन, और जिला सहकार भारतीय वाराणसी के चेयरमैन कुसुम अजय राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

MATF के संस्थापक द्वारा किए गए कार्यों की सभी ने सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा, MATF के कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। यदि आप सहकार भारती के दायित्वों को सही ढंग से निभा सकें, तो आने वाले समय में हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में MATF के संस्थापक डी. के. ओझा ने महिलाओं को स्वरोजगार और सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, और किसानों को नई विधियों से फसल उगाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमें स्वदेशी बीज और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना चाहिए। रासायनिक खाद्य पदार्थों के स्थान पर प्राकृतिक तरीकों को अपनाना चाहिए।

इस मौके पर संस्था की पदाधिकारी रेखा सिंह, कहकशा नाज, अंजली, माया सिंह, नम्रता सिंह, माला यादव, कुंवर तिवारी, प्रियंका विन्द, अरुण मिश्रा, राकेश कुमार, इंद्रमणि त्रिपाठी, पी.एन. त्रिपाठी, राजेश, चंद्रजीत यादव, आशीष राय, और देव कुमार ने भी अपने विचार रखे।

मां आशा तारा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, आज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा दिखाई देते हैं, जो एक गंभीर समस्या है। हमें इस दिशा में तेजी से काम करने की आवश्यकता है।

बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने MATF के प्रयासों की सराहना की और आने वाले समय में सहकार भारती के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के माध्यम से सहकार भारती और MATF के बीच सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

वाराणसी: रामनगर में गली निर्माण पर विवाद, निजी जमीन पर निर्माण रोकने के लिए पुलिस का हस्तक्षेप

सोनभद्र: चोपन में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, शादी समारोह में जा रहे थे, क्षेत्र में कोहराम

चंदौली: मेसर्स अग्रवाल एनिमल कमोडिटीज पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज, 25 मीट्रिक टन यूरिया जब्त

वाराणसी: नगर निगम मुख्यालय ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की लंबित फाइलों का किया निपटारा, जोनल कार्यालयों में अब भी इंतज़ार

वाराणसी: पुराना रामनगर क्षेत्र में जलभराव और सीवर समस्या पर पार्षद राम कुमार यादव ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन