Fri, 28 Feb 2025 18:05:42 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: थाना कोतवाली पुलिस ने महाकुंभ और महाशिवरात्रि के दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शनार्थियों से चोरी किए गए 09 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य महाकुंभ और महाशिवरात्रि के दौरान बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाना है।
महाकुंभ और महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर कुछ अभियुक्तों ने दर्शनार्थियों के मोबाइल फोन चुरा लिए। थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरिश्चंद्र पार्क में कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1.शिवा सिंह, पुत्र सुरजन सिंह, निवासी ग्राम पाण्डेसर, थाना पाण्डेसर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल, उम्र लगभग 22 वर्ष।
2.जीत माली, पुत्र मंगल माली, निवासी ग्राम चौसा, जिला बक्सर, बिहार, उम्र लगभग 20 वर्ष।
3.दीवाना कुमार, पुत्र स्वर्गीय राजा माली, निवासी ग्राम पाण्डेसर, थाना पाण्डेसर, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल, उम्र लगभग 19 वर्ष।
आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्तों में से दीवाना कुमार के खिलाफ पहले से ही थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
बरामदगी का विवरण:
- चोरी किए गए 09 एंड्रॉयड मोबाइल फोन।
- इनमें से एक मोबाइल फोन थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 22/2025 से संबंधित पाया गया।
गिरफ्तारी का स्थान और समय:
दिनांक 28 फरवरी 2025 को सुबह 04:50 बजे, हरिश्चंद्र पार्क, थाना कोतवाली, वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. उप निरीक्षक नितेश कुमार, चौकी प्रभारी काल भैरव।
2. उप निरीक्षक शिव स्वरूप पांडेय, चौकी प्रभारी सप्तसागर।
3. उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी गायघाट।
4. कांस्टेबल शिवम भारती।
5. कांस्टेबल अरुण कुमार व्यास।
6. कांस्टेबल पुष्कर पटेल।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 23/2025 धारा 35(1)/317(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस आयुक्त वाराणसी ने नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और अपनी कीमती सामान को सुरक्षित रखें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महाकुंभ और महाशिवरात्रि के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में और अधिक सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके और दर्शनार्थियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।