Fri, 28 Mar 2025 08:57:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: अपराध पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात दो बदमाशों को घेर लिया। उजाला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को देख दोनों अपराधी बाइक मोड़कर भागने लगे। संदेह होते ही पुलिस टीम ने तुरंत पीछा किया और बाल सुधार गृह के आगे तथा विश्व सुंदरी पुल के नीचे घेराबंदी कर दी।
बचने के लिए चलाई गोली, पुलिस ने भी दिया जवाब:
जब पुलिस ने दोनों बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया, तो उन्होंने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक बदमाश अजय साहनी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी:
गिरफ्तार बदमाश की पहचान त्रिभुवन के रूप में हुई, जो भेलूपुर थाने में दर्ज एक मामले में 25 हजार का इनामी अपराधी है। वहीं, घायल अजय साहनी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अजय साहनी वाराणसी के लंका थाने का कुख्यात अपराधी है और उस पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे:
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) प्रज्ञा पाठक मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। पुलिस टीम अब गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य साथियों और आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह का असर:
वाराणसी पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हाल की इस मुठभेड़ ने अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर दिया है और शहर में कानून-व्यवस्था को और सख्त करने का संदेश दिया है।