Sat, 22 Feb 2025 16:46:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर शहर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने व्यापक तैयारियों की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में आज पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने मंदिर परिसर, आसपास के क्षेत्र, महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेला क्षेत्र और घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इसके साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ को मल्टीपल साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजर्स की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए। साथ ही मंदिर के गेट के बाहर महिला पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रबंधन समिति के वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए मंदिर के बाहर जिगजैग बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, निर्माणाधीन सड़कों और खराब मार्गों पर राबिश गिराकर समतलीकरण का कार्य कराने के लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए डीप वाटर बैरिकेटिंग, जेटी लगवाने, चेंजिंग रूम, मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही, घाट पर जल पुलिस चौकी स्थापित करने के आदेश दिए गए।
श्रद्धालुओं के जूते और चप्पल की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम/लॉकर रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के आदेश भी जारी किए गए।
इस निरीक्षण के दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम विपिन कुमार, डीसीपी चंद्रकांत मीणा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, एसडीएम सार्थक अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।