Tue, 04 Feb 2025 10:44:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: यूपी में पुलिस की दबंगई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटना वाराणसी में हुई, जहां एक सिपाही ने मामूली सी बात पर एक व्यापारी को कार से घसीटकर बेरहमी से पीट दिया। यह घटना व्यापारी की पत्नी और बहन के सामने घटी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
व्यापारी रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह घटना सोमवार को वाराणसी के बीएचयू हाईवे के पास की है। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी निवासी रविशंकर शर्मा, जो पेशे से एक व्यापारी हैं, अपनी कार से जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी, जिससे वह अपनी कार को दूसरी दिशा में घुमा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का साइड मिरर हल्का सा वहां तैनात लंका थाने के सिपाही विमल से छू गया।
इस मामूली घटना से नाराज सिपाही ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब व्यापारी ने विरोध किया और माफी भी मांगी, तो सिपाही ने उसकी कॉलर पकड़ ली और उसे जबरन कार से बाहर खींच लिया। इसके बाद उसने सड़क पर ही व्यापारी की पिटाई शुरू कर दी।
व्यापारी की पत्नी और बहन मौके पर मौजूद थीं। उन्होंने सिपाही से गुहार लगाई और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सिपाही का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। वह लगातार व्यापारी को पीटता रहा।
लोगों की भीड़ जुटी, तब जाकर सिपाही ने व्यापारी को छोड़ा।
घटना के दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने सिपाही की इस हरकत का विरोध किया और पुलिस प्रशासन को कोसने लगे। जब भीड़ बढ़ने लगी, तब कहीं जाकर सिपाही ने व्यापारी रविशंकर शर्मा को छोड़ा।
व्यापारी ने कराया मेडिकल, सीसीटीवी फुटेज की मांग
मारपीट के बाद व्यापारी ने पास के एक चिकित्सालय में अपना प्राथमिक उपचार कराया। उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की और मांग की कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जाए ताकि सिपाही की हरकत उजागर हो सके।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। एक स्थानीय निवासी ने कहा,
अगर पुलिस वाले ही आम जनता को पीटने लगें, तो न्याय की उम्मीद कहां से करें? यह पुलिसिया तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मामले पर पुलिस प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी और सिपाही विमल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। आम नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा जिनके हाथों में होता है, वही अगर खुलेआम कानून तोड़ने लगें, तो यह व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।
खबर का असर: व्यापारी से मारपीट करने वाला सिपाही विमल कुमार निलंबित-
डीसीपी काशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सिपाही विमल कुमार को निलंबित कर दिया है।
घटना के बाद व्यापारी संगठनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई थी। शिकायत मिलने के बाद उच्च अधिकारियों ने जांच कराई और दोषी पाए जाने पर सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
डीसीपी काशी ने साफ किया है कि पुलिसकर्मियों को अनुशासन और आम जनता के प्रति मर्यादित व्यवहार बनाए रखना अनिवार्य है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।