वाराणसी: कलेक्ट्रेट गेट पर वकील और होमगार्ड के बीच मारपीट, पुलिस कर रही है मामले की जांच

वाराणसी में कलेक्ट्रेट गेट पर वकील और होमगार्ड के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया, वकीलों ने होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Tue, 18 Feb 2025 00:02:33 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: सोमवार को वाराणसी कलेक्ट्रेट गेट पर वकील और होमगार्ड के बीच मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने की कोशिश की।

घटना की शुरुआत तब हुई जब एक महिला ने होमगार्ड से किसी वकील के बारे में पूछताछ की। महिला ने होमगार्ड को बताया कि वकील ने उससे एक हजार रुपए लेकर भी उसका काम नहीं करवाया। होमगार्ड ने महिला को वकील की मौजूदगी के बारे में बता दिया। कुछ देर बाद वकील भी कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंच गया।

इसके बाद वकील और होमगार्ड के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गाली-गलौज की और फिर होमगार्ड ने वकील को लात-घूंसे से पीट दिया। इसके बाद वकीलों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने होमगार्ड को पीटना शुरू कर दिया। होमगार्ड गार्ड रूम में घुस गए, लेकिन वकीलों ने उन्हें वहां भी पीटा।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की बात सुनी गई और वकीलों के दबाव में होमगार्ड ने माफी मांगी। हालांकि, वकीलों ने पुलिस में होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर हमले का आरोप लगाया गया है। अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

इस घटना के बाद सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दुबे ने बताया कि घटना के वीडियो का संज्ञान लिया गया है और पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी को 24 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

एसपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि वकीलों और होमगार्ड के बीच मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों का मेडिकल कराया गया है और वकीलों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।

यह घटना वाराणसी कलेक्ट्रेट के गेट पर हुई, जिसमें वकील और होमगार्ड के बीच हिंसक झड़प हुई। हालांकि, प्रशासन और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा बलों के बीच तनाव को उजागर किया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

वाराणसी: बिजली के खंभे पर काम करते समय संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल में हालत नाज़ुक