वाराणसी: महाशिवरात्रि के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम तैयार, रोशनी से जगमगा उठा मंदिर परिसर

वाराणसी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम सज-धज कर तैयार है, मंदिर परिसर को रोशनी से जगमगा दिया गया है और भक्तों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

Mon, 24 Feb 2025 22:47:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंदिर परिसर का हर कोना रोशनी से जगमगा रहा है, और विद्युत झालरों तथा रंग-बिरंगी लाइटों से सजे प्रांगण की आभा देखते ही बन रही है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी करने में न्यास के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं।

मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने आज धाम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने न्यास के कार्मिकों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सभी कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। सीईओ ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कतार में लगे भक्तों से संवाद कर व्यवस्था का फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं का त्वरित निवारण किया।

विशेष रूप से, सीईओ ने कतार में लगे बुजुर्ग श्रद्धालुओं की चिंता की और उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। साथ ही, गोद में बच्चे लेकर कतार में खड़े श्रद्धालुओं को भी न्यास के कार्मिकों ने महादेव के दर्शन कराए। बाल भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ महादेव का आशीर्वाद देने के लिए बिस्कुट, टॉफी और चॉकलेट वितरित किए गए। महादेव का आशीर्वाद पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे।

महाशिवरात्रि से पहले श्री काशी विश्वनाथ धाम को विशेष रूप से सजाया गया है। झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजे धाम का नजारा ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग का दृश्य हो। भक्त इस आकर्षण को महसूस कर रहे हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खासा चर्चित हो रही हैं। एलईडी स्क्रीन पर महादेव के दर्शन का प्रसारण भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। न्यास प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि हर भक्त बाबा के दर्शन कर सके और इस पवित्र पर्व का आनंद ले सके।

बिजनौर: बजरंग दल नेता सतेंद्र की हत्या, कमरे में मिला शव, पास में साजिश का गड्ढा

वाराणसी: रामनगर/लगातार जारी है, संचारी रोग नियंत्रण अभियान- वीके वोहरा और जेपी शास्त्री की अगुवाई में

वाराणसी: अवसादग्रस्त युवक ने नीम के पेड़ पर लटकर की आत्महत्या, घर वालों से नहीं था संपर्क

जौनपुर: शीतला धाम में पुलिसकर्मी द्वारा जूते पहनकर घूमने से श्रद्धालुओं में आक्रोश, मंदिर की मर्यादा भंग

वाराणसी: गश्त में लापरवाही बरतने पर 11 दरोगा समेत 16 पुलिसकर्मी निलंबित, कमिश्नर की सख्त कार्रवाई!