Wed, 02 Apr 2025 15:31:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
सोनभद्र: पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कोन और रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 39 पशुओं को मुक्त कराया। इस दौरान एक तस्कर को गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात के अंधेरे में तस्करों की साजिश पर पानी फिरा
मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर चकरिया बॉर्डर के जंगलों के रास्ते से बिहार और झारखंड में पशुओं की तस्करी करने की फिराक में हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कोन और रामपुर बरकोनिया पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, वे भागने लगे।
गोलियों की गूंज और तस्करों की धरपकड़
तस्करों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे एक तस्कर के पैर में गोली लगी। घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार तस्करों के नाम और बरामदगी
घायल तस्कर की पहचान मांची थाना क्षेत्र के पनौरा निवासी कुर्बान अली के रूप में हुई है। उसके अन्य चार साथी रामाधार, राजदेव, वीरभान और मुन्ना अगरिया को भी पुलिस ने दबोच लिया। ये सभी मांची थाना क्षेत्र के सोहदार गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 39 पशु, 01 तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बढ़ा जनविश्वास
सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कोन में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफलता में कोन थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता, रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी कमलनयन दुबे, बागेसोती चौकी प्रभारी वंश नारायण राय, चकरिया चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पोखरिया चौकी प्रभारी राहुल पाण्डेय और चौकी प्रभारी चांचीकला हवलदार पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सख्त कार्रवाई का संदेश
इस अभियान से स्पष्ट हो गया है कि पशु तस्करों के लिए अब सोनभद्र सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अब वे बच नहीं सकते।