प्रयागराज: सोरांव में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या और रेप की आशंका

प्रयागराज के सोरांव में एक 21 वर्षीय युवती का शव पेड़ से लटका मिला है, परिजनों ने हत्या और रेप की आशंका जताई है, युवती 16 मार्च से लापता थी, पुलिस जांच में जुटी है।

Wed, 19 Mar 2025 12:49:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

प्रयागराज: सोरांव थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार को इलाके के घोषणा बर्जी गांव के बाहर एक पेड़ से 21 साल की युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में लटकी मिली। युवती की पहचान मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या कर रेप की आशंका जताई है। आंखों पर गहरे जख्म, अस्त-व्यस्त कपड़े और पूरे शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतका मऊआइमा थाना क्षेत्र के गांव की निवासी थी। दो साल पहले उसने बीए की पढ़ाई पूरी की थी और इन दिनों गांव में सिलाई-कढ़ाई सीख रही थी। हाल ही में उसके पिता को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था और वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। परिवार में मां और दो भाई हैं।

16 मार्च की सुबह युवती रोज़ की तरह 8 बजे घर से निकली थी। उससे पहले वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। लेकिन मोबाइल और पैसे घर पर छोड़कर चली गई थी। जब कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रिश्तेदारों और सहेलियों से पूछताछ के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने मऊआइमा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मंगलवार दोपहर घोषणा बर्जी गांव के बाहर ग्रामीणों ने एक पेड़ से लड़की की लाश लटकी देखी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को सील कर जांच शुरू की। लेकिन इस दौरान लड़की के परिजन भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। परिजनों ने गांव के ही युवक इंद्रजीत पटेल पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेटी को फोन कर परेशान करता था। उन्होंने पुलिस को शव उतारने से रोक दिया। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर शव को पेड़ से उतारा गया।

शव के हालात बेहद खौफनाक थे। लड़की के चेहरे, खासकर आंखों पर गहरे जख्म थे। कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। आशंका है कि या तो हत्यारों ने या जानवरों ने आंखें नोच डालीं। लड़की के गले में दुपट्टा बंधा था। पेड़ के नीचे किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे यह अंदेशा है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लटकाया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के कमरे की तलाशी ली। वहां से मिली एक डायरी में गांव के युवक इंद्रजीत पटेल का जिक्र मिला है। इसके अलावा लड़की के मोबाइल से पता चला कि उसने आखिरी कॉल इंद्रजीत को की थी। पुलिस ने इंद्रजीत को अरेस्ट कर लिया है और उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसीपी जंगबहादुर यादव के मुताबिक, परिजनों द्वारा दिए गए इनपुट और डायरी में दर्ज बातें जांच के दायरे में हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। शव को 48 घंटे पुराना बताया जा रहा है। पेट फूला हुआ है और शरीर पर कीड़े पड़ चुके हैं।

ये हैं पुलिस के सामने 3 बड़े सवाल, जो कातिल तक पहुंचा सकते हैं:-

1. युवती की हत्या कहां की गई और शव लटकाने के लिए इसी सुनसान पेड़ को क्यों चुना गया?

2. शव 2 दिन से पेड़ पर लटका था, पेड़ के बगल से गांव को जाने वाली पगडंडी है, फिर किसी की नजर इस पर पहले क्यों नहीं पड़ी?

3. युवती सुबह घर से निकलने के बाद कहां गई थी, किससे मिलने गई थी और वहां से वह कैसे गायब हुई?

पुलिस का कहना है कि मर्डर केस में कई अहम सुराग मिले हैं। मृतका की डायरी और मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच जारी है। पूछताछ के आधार पर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यूपी खबर की विशेष रिपोर्ट में आगे हम आपको इस मामले की हर अपडेट देते रहेंगे।

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

वाराणसी: बिजली के खंभे पर काम करते समय संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल में हालत नाज़ुक