Mon, 27 Jan 2025 20:56:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में जा रही एक कार से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह दुर्घटना सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर कछवा रोड, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पास हुई। कार में सवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परसिया थाना निवासी सुनील पठारे (52), शिवा विश्वकर्मा (31), दीपक पवार (40), और चालक अजय चौरसिया (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भदोही ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील पठारे को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
वहीं, स्कॉर्पियो में सवार चंदौली जिले के मुगलसराय निवासी अमित त्रिपाठी उर्फ गोलू (35), केवल तिवारी (30), तमन्य मिश्रा (11) और वर्तिका मिश्रा (15) का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु कराया गया।
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं। तेज रफ्तार, वाहनों का अनियंत्रित होना और सड़क पर पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी इन हादसों के प्रमुख कारण हैं। यह हाईवे न केवल दो बड़े शहरों को जोड़ता है, बल्कि रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही का केंद्र भी है। ऐसे में बार-बार हो रही दुर्घटनाएं न सिर्फ लोगों की जान के लिए खतरा हैं, बल्कि परिवहन व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती हैं। प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील है कि इस हाईवे पर ट्रैफिक नियमों के सख्त अनुपालन, स्पीड मॉनिटरिंग सिस्टम की स्थापना, सड़क की गुणवत्ता सुधारने और पर्याप्त संकेतक लगाने जैसे उपाय तुरंत सुनिश्चित किए जाएं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके।