Mon, 03 Mar 2025 20:13:27 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मऊ: घोसी कोत्वाली क्षेत्र के पांडेयपार के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूली बस ने ओवरटेक करते समय एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक और उसकी भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अमिला नगर पंचायत के खनिगह निवासी रामरतन सिंह (52) और उनकी भतीजी सोनम सिंह (18) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामरतन सिंह अपनी भतीजी सोनम को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से कटीहारी जा रहे थे। इस दौरान उनके आगे एक निजी स्कूल की बस चल रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक ने ओवरटेक करते समय सावधानी नहीं बरती और बगल से गुजर रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे सीमेंटेड बेंच से जा टकराई।
हादसे के समय रामरतन सिंह ने हेलमेट लगा रखा था, लेकिन टक्कर की वजह से हेलमेट टूट गया। इससे उनके सिर और कमर पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, सोनम को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची घोसी पुलिस ने दोनों को बड़राव सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद ही रामरतन सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
घायल सोनम को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई आजमगढ़ रेफर किया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस तरह, इस हादसे में चाचा-भतीजी दोनों की मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। मृतक रामरतन सिंह की पत्नी बिंदू ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। बिना सावधानी के वाहन चलाने और ओवरटेक करने की लापरवाही ने एक परिवार को उजाड़ दिया है। स्थानीय निवासियों ने इस इलाके में सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।