Fri, 28 Mar 2025 00:59:19 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। झटके दोपहर 3:07 बजे महसूस किए गए, जिससे स्थानीय निवासी घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
क्षेत्र में दूसरा भूकंप डेढ़ महीने में:
यह पिछले 38 दिनों में सिंगरौली में आया दूसरा भूकंप है। इससे पहले 17 फरवरी को सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 261 किलोमीटर गहराई में था। उस समय भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
आसपास के जिलों में भी महसूस किए गए झटके:
भूकंप के झटके सिंगरौली के अलावा मध्य प्रदेश के सिद्धि जिले और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व मिर्जापुर तथा छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए।
प्रशासन ने दी स्थिति पर नजर रखने की जानकारी:
जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप के बाद किसी भी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि 3.5 तीव्रता का भूकंप आमतौर पर हल्का होता है और इससे बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका नहीं होती। हालांकि, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
भूकंप आने के कारण:
भूवैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण आते हैं। सिंगरौली क्षेत्र भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच स्थित है, जहाँ कभी-कभी हल्के भूकंप आते रहते हैं। इसके अलावा, खनन और बड़े निर्माण कार्यों से भी भूकंपीय गतिविधियाँ बढ़ सकती हैं।
क्या करें भूकंप के समय:
- घर या इमारत से बाहर खुले स्थान पर जाएँ।
- अगर बाहर नहीं निकल सकते, तो मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएँ।
- लिफ्ट या सीढ़ियों का उपयोग न करें।
- बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें।
भूकंप के बाद के झटकों (आफ्टरशॉक) की भी संभावना होती है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है।