Tue, 25 Mar 2025 13:23:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: एक तरफ जहां परिवार शादी की खुशियों में डूबा था, वहीं दूसरी ओर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे घर को गम के अंधेरे में डुबो दिया। चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र स्थित जेठमलपुर गांव में काले खां मजार के पास हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे घर
मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद अपने भतीजे सारे आलम के साथ शादी के कार्ड बांटने के लिए आलमपुर जमानियां गए थे। वहां से घर लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक काले खां मजार के पास पहुंची, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस भीषण हादसे में नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सारे आलम को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में तोड़ा दम
डॉक्टरों ने सारे आलम की हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके, और इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। जो घर शादी की तैयारियों में व्यस्त था, वहां अब सिर्फ सिसकियां सुनाई दे रही हैं। रिश्तेदारों और ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं, और हर कोई इस अनहोनी को कोस रहा है।