चंदौली: प्रेमजाल में फंसाकर युवक की हत्या, खेत में मिला शव, प्रेमिका सहित छह हिरासत में

चंदौली के सोनहुला गांव में एक युवक का शव खेत में मिला, जिसकी पहचान पवन कुमार के रूप में हुई। पवन को उसकी इंस्टाग्राम प्रेमिका ने मिलने बुलाया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रेमिका सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है.

Sat, 22 Mar 2025 13:33:41 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: चहनियाँ, बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार की सुबह की शुरुआत एक दिल दहला देने वाले मंजर के साथ हुई। गांव के शांत माहौल को उस वक़्त गहरा झटका लगा जब खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़े एक युवक का शव बरामद हुआ। इस युवक की पहचान सराय बंधवापर गांव निवासी छोटेलाल राम के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई, जो हाल ही में दसवीं की परीक्षा देकर चेन्नई लौटने की तैयारी में था।

प्रेम के नाम पर रची गई साजिश, मोबाइल ने खोला राज

पुलिस जांच में सामने आया कि पवन की इंस्टाग्राम पर एक युवती से बातचीत हो रही थी। प्रेम के नशे में चूर पवन को उसी युवती ने आधी रात मिलने के लिए बुलाया था। मासूम दिल प्रेम की पुकार समझ बैठा, पर उसे यह अंदेशा न था कि यह रात उसकी ज़िंदगी की आखिरी रात साबित होगी। प्रेमिका से मिलने की आस लिए वह घर से चुपचाप निकला और सुबह उसका निर्जीव शरीर खेत में पड़ा मिला।

हत्याकांड में प्रेमिका समेत परिवार संदेह के घेरे में

पुलिस ने तफ्तीश को तेज करते हुए युवती के मोबाइल रिकॉर्ड्स खंगाले और उसके माता-पिता सहित छह लोगों को हिरासत में लिया। शक की सुई युवती के घरवालों की तरफ घूम रही है। पवन के पिता छोटेलाल राम ने साफ आरोप लगाया है कि उनके बेटे का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या की गई है। उनका कहना है कि उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसाकर बुलाया गया और सोची-समझी साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

खेत में पड़ा शव, मां-बाप की आंखों से बहता दर्द

जिस बेटे के सपनों को पर लगने वाले थे, उसी की लाश देखकर छोटेलाल और उनकी पत्नी बेसुध हो उठे। ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा था, पर हर चेहरा स्तब्ध, हर आंख नम थी। मां बार-बार यही सवाल कर रही थी – कौन सा गुनाह कर दिया मेरे लाल ने, जो उसे ऐसे मारा गया? गाँव की गलियों में मातम पसरा हुआ था।

अधूरी रह गई जिंदगी, सवालों में उलझा प्रेम

पवन कुमार, जो चेन्नई की फैक्ट्री में काम करता था, अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए घर आया था। उसके सपनों में अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारने की तस्वीरें थीं। लेकिन एक गलतफहमी, एक झूठे भरोसे ने उसकी जिंदगी को बीच राह में तोड़ दिया। इंसानियत फिर से कटघरे में खड़ी है – क्या प्रेम के नाम पर विश्वासघात अब जान लेने लगा है?

पुलिस की कार्यवाही तेज, न्याय की उम्मीद

पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहराई से जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। गांव वाले भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं, ताकि भविष्य में कोई और पवन प्रेम की कीमत अपनी जान देकर न चुकाए।

यह सिर्फ एक हत्या नहीं, यह भरोसे की भी हत्या है। जब प्रेम विश्वास से छलावा बन जाए, तो परिणाम समाज के लिए कितना भयावह हो सकता है – सोनहुला गांव की ये घटना उसकी जीती-जागती मिसाल है।

वाराणसी: जब नेता बना रक्षक, रामनगर की माँओं ने विधायक को पहनाई भावनाओं की माला...

नोएडा: घरेलू कलह से तंग आकर मां ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, इलाके में छाया मातम

मनोज कुमार नहीं रहे, 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वाराणसी : ककरमत्ता ओवरब्रिज पर पत्थर लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

वाराणसी: बिजली के खंभे पर काम करते समय संविदा कर्मी झुलसा, अस्पताल में हालत नाज़ुक