UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: आठ साल में 222 दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर, 142 अरब से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त

लखनऊ: आठ साल में 222 दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर, 142 अरब से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त

योगी सरकार के आठ वर्षों में यूपी पुलिस ने 222 अपराधियों को मुठभेड़ों में मार गिराया, 79984 पर गैंगस्टर एक्ट और 930 पर NSA के तहत कार्रवाई की, साथ ही 142.46 अरब रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई।

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की गई है। प्रदेश पुलिस ने न केवल संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने में बड़ी कार्रवाई की, बल्कि अपराधियों के अवैध साम्राज्य को भी पूरी तरह ध्वस्त किया।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक यूपी पुलिस ने 222 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ों में मार गिराया। साथ ही 79984 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत और 930 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई।

डीजीपी ने कहा कि सरकार ने माफिया और अपराधियों की अवैध बेनामी संपत्तियों को ध्वस्त करने की कार्यवाही में कोई ढील नहीं दी। अब तक 142.46 अरब रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त कर नष्ट किया गया है। इसके अलावा, 68 बड़े माफिया और उनके नेटवर्क के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई की गई। 617 सहयोगियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और 359 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए।

डीजीपी ने बताया कि जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक प्रदेश में 51 अपराधियों को मृत्युदंड, 6287 को आजीवन कारावास, 1091 को 20 वर्ष से अधिक की सजा, 3868 को 10 से 19 वर्ष की सजा और 5788 अभियुक्तों को 5 वर्ष से कम सजा दिलाई गई है।
महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ अपराधों पर भी सरकार ने सख्ती बरती है। अब तक 27425 मामलों में दोषियों को सजा दिलाई गई, जिसमें 11254 पॉक्सो अधिनियम और 3775 दहेज हत्या के मामले शामिल हैं।

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकार ने चार स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया। अब तक 66,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है और 142 भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

डीजीपी ने बताया कि एसटीएफ और एटीएस ने अपराध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसटीएफ ने वर्ष 2017 से अब तक 653 गंभीर अपराधों को अंजाम देने से पहले ही रोक दिया। वहीं, एटीएस ने 130 आतंकवादियों, 171 रोहिंग्या और बांग्लादेशी अपराधियों एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर नेटवर्क को ध्वस्त किया।

योगी सरकार की सख्त और निष्पक्ष पुलिसिंग न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में एक मॉडल के रूप में उभरकर सामने आई है। संगठित अपराध, माफिया राज और अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के साथ आम नागरिकों में सुरक्षा और विश्वास का भाव पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था का मॉडल अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 17 Mar 2025 04:58 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: yogi adityanath up police crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS