UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: होली के हुड़दंग में हुआ बड़ा हादसा, युवक के सीने में चुभी सरिया, हालत गंभीर

वाराणसी: होली के हुड़दंग में हुआ बड़ा हादसा, युवक के सीने में चुभी सरिया, हालत गंभीर

वाराणसी के तिलमापुर गांव में होली के दौरान डीजे पर नाचते समय एक युवक के सीने में सरिया घुस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाते समय ऑटो पलटने से अन्य युवक भी घायल हो गए।

वाराणसी: होली के उत्सव में डीजे की धुन पर झूमते युवकों के लिए जश्न का माहौल उस समय भयावह बन गया, जब एक युवक के सीने में बाउंड्री वॉल से निकली लोहे की सरिया घुस गई। यह दर्दनाक घटना गुरुवार को नवशहरी गांव तिलमापुर में घटी, जहां कुछ युवा चहारदीवारी से घिरे परिसर में डीजे पर थिरक रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के 22 वर्षीय अमन दुबे डांस करते-करते अनजाने में बाउंड्री वॉल से टकरा गए, जहां निकली हुई सरिया उनके सीने में चुभ गई। सरिया लगते ही अमन घायल होकर वहीं गिर पड़े। यह दृश्य देख वहां मौजूद अन्य युवकों में अफरातफरी मच गई।

साथी युवकों ने आनन-फानन में डीजे बंद कराया और अमन को ऑटो में बैठाकर पीएचसी चिरईगांव ले जाने लगे। लेकिन दुर्भाग्यवश, संदहा रिंगरोड चौराहा के पास टर्न लेते समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे न केवल अमन की हालत और गंभीर हो गई, बल्कि वाहन में सवार अन्य युवक सत्यम उपाध्याय, अंश कुमार रावत, संतोष कुमार रावत और अमर पाल यादव भी घायल हो गए।

पीएचसी चिरईगांव पहुंचने पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, अमन दुबे और सत्यम उपाध्याय की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

इस घटना के बाद तिलमापुर गांव में होली की खुशियों की जगह मातम का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने युवाओं को ऐसे खतरनाक हुड़दंग से बचने की सलाह दी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 15 Mar 2025 02:26 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news holinews road accident

Category: uttar pradesh accident news

LATEST NEWS