UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: बारातियों और युवक के बीच झड़प, मारपीट और पथराव से मचा हंगामा

वाराणसी: बारातियों और युवक के बीच झड़प, मारपीट और पथराव से मचा हंगामा

वाराणसी के नरिया तिराहे पर बाराती बस और युवक की टक्कर के बाद झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, जिससे इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

वाराणसी: नरिया तिराहा के समीप मंगलवार दोपहर को एक बाराती बस और एक युवक के बीच हुई टक्कर को लेकर बड़ी झड़प हो गई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में जाम और भीड़ जमा हो गई।

घटना तब हुई जब बलिया जा रही बाराती बस नरिया तिराहा पर मुड़ रही थी। इसी दौरान सामने से नरिया मोहल्ले के एक युवक की मोटरसाइकिल बस से टकरा गई। टक्कर के बाद युवक जमीन पर गिर गया। इसके बाद युवक ने अपने साथियों को बुला लिया, जो मौके पर पहुंचकर बस में बैठे बारातियों की जमकर पिटाई करने लगे।

मारपीट शुरू होते ही बस में सवार बाराती भी बाहर निकल आए और उन्होंने हमलावरों पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस झड़प के बीच इलाके में भारी जाम लग गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराने की कोशिश की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 18 Feb 2025 07:38 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news road accident police investigation

Category: crime local news

LATEST NEWS