UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, ड्राईवर को पड़ा मिर्गी का दौरा

वाराणसी: रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत, ड्राईवर को पड़ा मिर्गी का दौरा

वाराणसी: मडुआडीह क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर महिला को रौंदते हुए पेड़ से टकराई। हादसे में महिला की मौत, 5 यात्री घायल।

वाराणसी : मडुआडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक महिला को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। यह हादसा उस समय हुआ जब बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला पैदल ही बाजार को घर का सामान लेने जा रही थी। तभी प्रयागराज से यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर बौलिया लहरतारा मार्ग पर उस महिला को धक्का मारते हुए सामने एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी जिसकी आवाज सुनकर राहगीर व दुकानदार दौड़े, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। हादसे में सड़क पर पैदल जा रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार पांच यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

चश्मदीदों के मुताबिक, यह घटना लहरतारा के बौलिया में घटित हुई। बस तेज रफ्तार में थी, जब अचानक ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ गया। उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे पहले महिला बस की चपेट में आई और फिर बस पेड़ से टकरा गई।

सूचना मिलने पर मडुआडीह पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर का इलाज कराया जा रहा है और उससे पूछताछ की जाएगी।

हादसे के बाद समाजिक संगठनों ने ड्राइवरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है। वहीं वरिष्ठजनों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए रोडवेज विभाग को अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।


इस हादसे ने यात्री सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में रोडवेज विभाग से यह उम्मीद की जा रही है कि वह स्वास्थ्य जांच और बसों की तकनीकी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेगा।

वाराणसी में हुए इस हादसे ने एक बार फिर यातायात सुरक्षा के प्रति सतर्कता की जरूरत को उजागर किया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 18 Jan 2025 02:46 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news road accident update latest news in hindi

Category: breaking news up news accident news

LATEST NEWS