UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस में पत्नी ने विवाद के बाद की आत्महत्या, पति फरार

वाराणसी: मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गेस्ट हाउस में पत्नी ने विवाद के बाद की आत्महत्या, पति फरार

वाराणसी: मंडुवाडीह-चांदपुर मार्ग पर पति से विवाद के बाद 22 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति फरार, पुलिस जांच जारी।

वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। मंडुवाडीह-चांदपुर मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में पति-पत्नी के विवाद ने त्रासदी का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गेस्ट हाउस संचालक को दोनों को बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद पति ने पत्नी को वहीं छोड़ दिया और चला गया। आधी रात के बाद पत्नी खुशबू (22), जो मुगलसराय निवासी बसंतु सोनकर की पुत्री थी, ने अपने पति का इंतजार किया। जब वह नहीं लौटा, तो उसने पान की दुकान के बाहर बांस के खंभे से मफलर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मंडुवाडीह थाना पुलिस, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव, फॉरेंसिक टीम और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतिका के पति से बात करने के अलावा गेस्ट हाउस संचालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के मुताबिक, हिमांशु (26) और खुशबू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद सुलझाने की कोशिश नाकाम होने पर उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद खुशबू ने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस के अनुसार, फुलवरिया निवासी ऑटो चालक इश्तियाक ने सबसे पहले लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव को घटना की सूचना दी। पुलिस अब इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पति हिमांशु मौके से गायब है, और उसकी तलाश जारी है।

Published By : AAKASH TIWARI Updated : Sat, 18 Jan 2025 01:02 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: wife suicide varanasi latest news patni ne ki aatmahatya मंडुवाडीह न्यूज़

Category: crime news up news breaking news

LATEST NEWS