UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

काशी के डोमराज की शेर कोठी पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सामाजिक समरसता पर हुई बैठक, सहभोज में दिखी एकता

काशी के डोमराज की शेर कोठी पर विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सामाजिक समरसता पर हुई बैठक, सहभोज में दिखी एकता

वाराणसी में विश्व हिंदू महासंघ ने सामाजिक समरसता बैठक का आयोजन किया, जिसमें जातिगत भेदभाव को समाप्त करने और सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

वाराणसी: आज मान घाट स्थित काशी के डोमराज की ऐतिहासिक शेर कोठी पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में सामाजिक समरसता पर विशेष बैठक एवं सहभोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। विशेष बात यह रही कि इसी तिथि पर 18 मार्च 1994 को विश्व हिंदू महासंघ के संस्थापक ब्रह्मलीन संत अवैद्यनाथ जी द्वारा भी इसी स्थान पर सहभोज का आयोजन किया गया था। उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज पुनः भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में जात-पात, छुआछूत और ऊँच-नीच जैसी कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए सभी से आह्वान किया कि समाज में समानता और भाईचारे की भावना को मजबूती से स्थापित करें। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए जाति व वर्ग भेद मिटाना समय की आवश्यकता है।

बैठक की अध्यक्षता काशी के डोमराज ओम चौधरी ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता के लिए प्रेरणादायक है। बैठक का कुशल संचालन विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संजय पांडेय जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयशंकर केसरी, मंडल प्रभारी वाराणसी श्री तपेश्वर चौधरी जी, जिला अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह, मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष श्री अभय श्रीवास्तव जी सहित प्रदेश व जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामाजिक एकता के इस प्रयास की सराहना की।

धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह द्वारा किया गया। वहीं, प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयशंकर केसरी एवं मंडल प्रभारी श्री तपेश्वर चौधरी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने एक साथ बैठकर सहभोज कर सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 18 Mar 2025 08:19 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news social harmony hindu mahasangh

Category: breaking news uttar pradesh

LATEST NEWS