UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण, विकास कार्यों पर प्रकाश, निर्गुण भक्ति उत्सव

वाराणसी: सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण, विकास कार्यों पर प्रकाश, निर्गुण भक्ति उत्सव

वाराणसी में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनसभा में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विकास कार्यों पर प्रकाश डाला, तथा निर्गुण भक्ति उत्सव का आयोजन किया गया।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति के आठ सफल वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वाराणसी में एक भव्य जनसभा और ‘निर्गुण भक्ति उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर वाराणसी के कटिंग मेमोरियल मैदान में आयोजित जनसभा में कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है। ₹40,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ पूरी हो चुकी हैं, जबकि 458 प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण हो चुका है। काशी में श्री काशी विश्वनाथ धाम, स्मार्ट सिटी और नमो घाट जैसी परियोजनाएँ इस पवित्र नगरी को एक नया रूप दे रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में रिंग रोड, हाईवे और पुलों के लिए ₹22,408 करोड़ का निवेश किया गया है, जिससे आवागमन और व्यापार में तेजी आई है। इस अवसर पर विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जहाँ विधायक ने विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निर्गुण भक्ति उत्सव: संत कबीर के विचारों की गूंज:

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग के संत कबीर अकादमी द्वारा ‘निर्गुण भक्ति उत्सव’ का आयोजन अस्सी घाट के सुबह-ए-बनारस मंच पर किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, पद्मश्री ऋत्विक सान्याल, निदेशक अतुल द्विवेदी, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनुराग शर्मा और महामंत्री राजीव पटेल उपस्थित रहे।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, काशी वह पावन भूमि है, जहाँ संत कबीर और संत रविदास जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया। संत कबीर निर्गुण भक्ति के सबसे बड़े प्रतिनिधि थे, जिन्होंने ईश्वर की भक्ति को आडंबर से मुक्त कर प्रेम, साधना और आत्मज्ञान पर आधारित बताया।

उन्होंने कबीर दास के प्रसिद्ध दोहों को उद्धृत करते हुए कहा—
पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ, पंडित भया न कोय।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।।

विधायक ने बताया कि संत कबीर का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उनकी भक्ति सहिष्णुता, सेवा और दया की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग को समय-समय पर संतों और महापुरुषों से जुड़ी विशेष कार्यशालाओं का आयोजन करना चाहिए, ताकि युवा पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरित हो सके।

विधायक ने अपने संबोधन में काशी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा, यह वही धरती है जहाँ तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की, रानी लक्ष्मीबाई का बचपन बीता और जहाँ माँ गंगा का पवित्र प्रवाह सतत बहता है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे अपनी सेवा और समर्पण से इस क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की और जनता से आग्रह किया कि वे सरकार की विकास नीतियों का लाभ उठाएँ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और संत-विद्वान उपस्थित रहे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Mar 2025 09:57 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news up government nirgun bhakti utsav

Category: uttar pradesh political events

LATEST NEWS