UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: स्कार्पियो ने बाइक सवारों को 20 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत

वाराणसी: स्कार्पियो ने बाइक सवारों को 20 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में गढ़वा मोड़ पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस जांच में जुटी।

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के गढ़वा मोड़ पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटा, जिसमें दोनों युवक फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर युवकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त की। मृतकों की पहचान शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई निवासी वीरेंद्र प्रताप और विशेन के रूप में हुई। हादसे के समय दोनों कहां जा रहे थे, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक स्कॉर्पियो के नीचे फंस गए और गाड़ी उन्हें दूर तक घसीटते हुए ले गई। सड़क पर खून के निशान दूर तक फैले हुए थे, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हादसे की सटीक जानकारी मिल सके और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जा सके।

इस भीषण दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि गढ़वा मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

यह हादसा एक बार फिर से यह साबित करता है कि यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही किस तरह लोगों की जान ले रही है। प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के संवेदनशील इलाकों में सड़क सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। वहीं, वाहन चालकों को भी सड़क पर सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि अनमोल जिंदगियों की यूं ही क्षति न हो।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 14 Mar 2025 08:38 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident road accident police investigation

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS