प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और आध्यात्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध वाराणसी में स्पा सेंटर्स की आड़ में अनैतिक गतिविधियों का कथित रूप से विस्तार होता जा रहा है। बाबा विश्वनाथ की इस नगरी में यदि अवैध कार्य इतने खुलेआम संचालित हो रहे हैं, तो यह प्रशासनिक संवेदनशीलता और सतर्कता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
स्पा की आड़ में संदिग्ध गतिविधियाँ : स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शहर में 50 से अधिक स्पा सेंटर्स ऐसे हैं, जहां अनैतिक देह व्यापार की गतिविधियाँ होने की आशंका जताई जा रही है। सोनिया, विद्यापीठ गली, मलदहिया (विनायक प्लाजा), सुंदरपुर, भेलूपुर, लंका, कैंट और सिगरा जैसे क्षेत्रों में स्थित कई स्पा सेंटर्स में यह कामकाज नियमित रूप से चलने की जानकारी सामने आई है।
कुछ प्रमुख स्पा सेंटर्स के नाम जो चर्चा में हैं:
⁍ लेमन स्पा सेंटर
⁍ कलर चीप स्पा
⁍ गोल्डन डोर स्पा
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन संस्थानों में ग्राहकों से 3000 से 5000 रुपये तक की राशि वसूली जाती है। कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों में यह रकम और भी अधिक हो सकती है। यह भी सामने आया है कि इनमें आने वाले ग्राहक केवल आम व्यक्ति नहीं, बल्कि शहर के कुछ प्रतिष्ठित कारोबारी और समाजसेवी भी हैं।
वर्तमान भारतीय कानूनों के तहत इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं होता। ऐसे में यह स्वाभाविक सवाल उठता है कि इन संस्थानों को किसके संरक्षण में ये काम करने की छूट मिली हुई है? स्थानीय थाना और चौकी स्तर पर अधिकारियों की चुप्पी ने इस संदेह को और गहरा कर दिया है।
सूत्रों का दावा है कि कुछ स्पा सेंटर्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उनकी निगरानी प्रणाली संदिग्ध है। कैमरे कहीं निगरानी के लिए तो नहीं बल्कि रिकॉर्डिंग और शोषण के अन्य माध्यमों के रूप में तो इस्तेमाल नहीं हो रहे? इस पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।
इन सेंटर्स में कार्यरत महिलाओं की स्थिति भी चिंताजनक विषय है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे स्वेच्छा से कार्यरत हैं या किसी प्रकार के मानसिक, सामाजिक अथवा आर्थिक दबाव के तहत यह कार्य कर रही हैं। इस पहलू पर अब तक न तो कोई समाजिक संगठन सक्रिय हुआ है और न ही पुलिस प्रशासन ने कोई ठोस जांच की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जिले के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि द्वारा इस विषय पर कोई सख्त पहल नहीं की गई है। पूर्व में डीआईजी श्री लालजी शुक्ला द्वारा किए गए एक प्रभावी अभियान का उदाहरण हमारे सामने है, जब उन्होंने केबिन रेस्तरां के नाम पर चल रहे अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर उसे बंद कराया था।
लेकिन अब ऐसा प्रतीत होता है कि यह अवैध व्यापार नए रूप में, नए स्थानों से दोबारा सक्रिय हो गया है।
धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध वाराणसी में यदि इस प्रकार के अनैतिक कार्य प्रशासन की नाक के नीचे पनप रहे हैं, तो यह न केवल कानून व्यवस्था की विफलता है, बल्कि सामाजिक मूल्यों के क्षरण का भी संकेत है। आवश्यकता है कि प्रशासन तत्परता से इस ओर कदम उठाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
रिपोर्ट: दिलीप कुमार, यूपी खबर, वाराणसी
Category: breaking news up news uttar pradesh varanasi
जौनपुर के शीतला धाम चौकियां में एक पुलिसकर्मी को मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूमने के वीडियो के वायरल होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश है, जिससे मंदिर की मर्यादा भंग हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Apr 2025, 01:35 PM
वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने वाले 11 दरोगा, 3 मुख्य आरक्षी और 2 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, शहर की सुरक्षा व्यवस्था को किया गया सुनिश्चित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Apr 2025, 01:09 PM
बागपत में एटीएम में डालने के लिए बैंक से लिए 5.26 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जमीन में गड़े करोड़ों रुपये बरामद किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Apr 2025, 12:22 PM
वाराणसी के मरूई गांव में रविवार रात अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पान विक्रेता सुरेंद्र कुमार मौर्य को गोली मार दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई, पुलिस जांच में जुटी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 07 Apr 2025, 11:32 AM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बृज एन्क्लेव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग निवारण हेतु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया, जिसमें जनता को स्वास्थ्य परामर्श और चिकित्सा जांच की सुविधा मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण पांडे ने बीमारी और अकेलेपन से तंग आकर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Apr 2025, 10:42 PM
वाराणसी के हुकुलगंज में एक उभरती हुई एथलीट के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना सामने आई है, पीड़िता की हुक्काबार में कुछ लड़कों से दोस्ती हुई थी, जिन्होंने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 06 Apr 2025, 09:16 PM