UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन अलर्ट मोड पर

वाराणसी: महाकुंभ का पलट प्रवाह काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रशासन अलर्ट मोड पर

महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, विशेषकर बाबा विश्वनाथ धाम के मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर हैं।

वाराणसी: महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी की ओर रुख कर रहे हैं। धर्म, आस्था और सनातन संस्कृति की नगरी वाराणसी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। विशेष रूप से बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है। इस भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात को डायवर्ट कर दिया है। मैदागिन से गोदौलिया, गोदौलिया से सोनारपुरा, नई सड़क और अन्य व्यस्त इलाकों में भारी भीड़ देखी जा रही है।

यात्रियों की सुविधा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए बाहरी गाड़ियों को वाराणसी बॉर्डर पर ही रोक दिया जा रहा है। इसके अलावा पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरकर भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

महाकुंभ के चलते वाराणसी में धार्मिक पर्यटन में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए आतुर हैं। इससे शहर के होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक हो चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों को भी इस भीड़ से बड़ा लाभ हो रहा है।

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। मंदिर परिसर और प्रमुख घाटों पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी अफवाह से बचें।

वाराणसी में बढ़ती भीड़ और प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए यह साफ है कि महाकुंभ के बाद काशी में भी आध्यात्मिक माहौल पूरी तरह परवान पर है। बाबा विश्वनाथ की नगरी में आने वाले श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ अपनी यात्रा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 08 Feb 2025 11:36 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news mahakumbh 2025 baba vishwanath dham

Category: religion uttar pradesh

LATEST NEWS