UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: प्रसिद्ध सरोदवादक ने ठुकराया अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण, बोले पीएम मोदी नहीं तो हम भी नहीं

वाराणसी: प्रसिद्ध सरोदवादक ने ठुकराया अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण, बोले पीएम मोदी नहीं तो हम भी नहीं

काशी के सरोद वादक पंडित अमित भट्टाचार्य ने अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोजन में नहीं जाएंगे, तो वे भी नहीं जाएंगे।

वाराणसी: सेनिया घराने के जाने-माने सरोद वादक पंडित अमित भट्टाचार्य ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण ठुकराकर देशभक्ति और अपने सांसद के प्रति गहरी आस्था का उदाहरण पेश किया है। उन्हें अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।

पंडित भट्टाचार्य ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे सांसद हैं और देश के प्रधानमंत्री भी। यदि वह इस आयोजन में शामिल नहीं हो रहे हैं, तो मैं भी वहां जाने का कोई औचित्य नहीं समझता। मेरे लिए उनका सम्मान सर्वोपरि है।

उनके इस फैसले की काशी में सराहना हो रही है। स्थानीय लोग इसे भारतीय संस्कृति और अपने नेताओं के प्रति सम्मान की भावना का प्रतीक मान रहे हैं।
पंडित भट्टाचार्य ने आगे कहा कि उन्हें अपनी परंपराओं और संस्कारों पर गर्व है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगीत के माध्यम से वह दुनिया में भारत की महान विरासत का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे।

इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि कलाकार केवल कला के वाहक नहीं होते, बल्कि अपने राष्ट्र और समाज के प्रति गहरी जिम्मेदारी का भी निर्वाह करते हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 19 Jan 2025 03:57 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news latest news in hindi taza khabar सरद वादक न्यूज़

Category: breaking news up news politics

LATEST NEWS