वाराणसी: सहकार भारती की केंद्रीय बैठक आज सहकार भारतीय बैंक, तेलियाबाग, वाराणसी में आयोजित की गई। इस बैठक में मां आशा तारा फाउंडेशन (MATF) के 20 पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। यह बैठक 1978 से चल रही सहकार भारती की गतिविधियों को और गति देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह, स्वयं सहायता समूह (SHG) प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी तुषार श्रीवास्तव, वाराणसी सहकार भारतीय अध्यक्ष नूरुल हसन, और जिला सहकार भारतीय वाराणसी के चेयरमैन कुसुम अजय राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
MATF के संस्थापक द्वारा किए गए कार्यों की सभी ने सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा, MATF के कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। यदि आप सहकार भारती के दायित्वों को सही ढंग से निभा सकें, तो आने वाले समय में हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में MATF के संस्थापक डी. के. ओझा ने महिलाओं को स्वरोजगार और सशक्त बनाने, युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने, और किसानों को नई विधियों से फसल उगाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, हमें स्वदेशी बीज और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना चाहिए। रासायनिक खाद्य पदार्थों के स्थान पर प्राकृतिक तरीकों को अपनाना चाहिए।
इस मौके पर संस्था की पदाधिकारी रेखा सिंह, कहकशा नाज, अंजली, माया सिंह, नम्रता सिंह, माला यादव, कुंवर तिवारी, प्रियंका विन्द, अरुण मिश्रा, राकेश कुमार, इंद्रमणि त्रिपाठी, पी.एन. त्रिपाठी, राजेश, चंद्रजीत यादव, आशीष राय, और देव कुमार ने भी अपने विचार रखे।
मां आशा तारा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, आज हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा दिखाई देते हैं, जो एक गंभीर समस्या है। हमें इस दिशा में तेजी से काम करने की आवश्यकता है।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने MATF के प्रयासों की सराहना की और आने वाले समय में सहकार भारती के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक के माध्यम से सहकार भारती और MATF के बीच सहयोग को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
Category: breaking news uttar pradesh news
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में बीती रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, ये युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Apr 2025, 12:50 PM
चंदौली में मेसर्स अग्रवाल एनिमल कमोडिटीज द्वारा आपूर्ति किए गए टेक्निकल ग्रेड यूरिया की गुणवत्ता परीक्षण में कमी पाए जाने पर कंपनी के प्रोपराइटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही 25 मीट्रिक टन यूरिया जब्त किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Apr 2025, 12:45 PM
वाराणसी नगर निगम मुख्यालय ने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित लंबित फाइलों का निपटारा किया है, जबकि विभिन्न जोनल कार्यालयों में अभी भी लगभग 200 आवेदन लंबित हैं, जिनका निस्तारण होना बाकी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Apr 2025, 12:34 PM
वाराणसी के रामनगर में जलभराव और सीवर की समस्या से परेशान पार्षद राम कुमार यादव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने और नागरिकों को राहत देने की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Apr 2025, 12:23 PM
आजमगढ़ पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें वाराणसी में तैनात एक आरक्षी भी शामिल है, जो लोगों को ठगने में सक्रिय था, पुलिस ने 85,000 रुपये बरामद किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 09:17 PM
वाराणसी के रामनगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस आयुक्त के विशेष अभियान के तहत 6 लाख रुपये के 16 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 06:56 PM
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने लखनऊ पीजीआई में सुल्तानपुर के समाजसेवी शिवम मिश्रा की माता जी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 02:49 PM