UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी : रुपये दोगुना करने का झांसा: करोड़ों की ठगी करने वाली एलयूसीसी चिटफंड पर एक और केस दर्ज

वाराणसी : रुपये दोगुना करने का झांसा: करोड़ों की ठगी करने वाली एलयूसीसी चिटफंड पर एक और केस दर्ज

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये नीचे क्‍लि‍क करें और यूपी खबर के व्हाट्सएप्प ग्रुप को जॉइन करें।

वाराणसी : कंपनी के अफसरों पर एक और धोखाधड़ी का मामला दर्ज : चार-पांच साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाने में एक और मामला दर्ज हुआ है। यह कार्रवाई चोलापुर के धरसौना निवासी कंपनी के एजेंट वीरेंद्र कुमार यादव की शिकायत पर की गई।

कैसे हुई ठगी : वीरेंद्र कुमार यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेशन सोसाइटी नाम की कंपनी ने मलदहिया स्थित श्रीराम कॉम्प्लेक्स में कार्यालय खोला था। कंपनी ने लगभग 700 एजेंट बनाए और उनके माध्यम से हजारों लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करवाए। इसके बाद कंपनी अचानक से गायब हो गई।

कितने रुपये का निवेश हुआ : वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद के 7.50 लाख रुपये के अलावा, अपने परिचितों के भी पैसे इस कंपनी में निवेश कराए। इसमें अनिल यादव के 3 लाख, पवित्रा यादव के 3 लाख, दिलीप कुमार वर्मा के 17.50 लाख और हरिवंश यादव के 6 लाख रुपये शामिल हैं। कुल मिलाकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।

किन लोगों पर केस दर्ज हुआ : वीरेंद्र की शिकायत पर कंपनी के अधिकारियों शबाब हुसैन, सानिया अग्रवाल, संजय मुदगल, आरके शेट्टी, अभय राय और नवी मुंबई के घंसौली निवासी समीर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कंपनी पर पहले भी दर्ज हुए हैं केस : इस कंपनी के खिलाफ पहले भी सिगरा और कैंट थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। ठगी का शिकार हुए निवेशकों का कहना है कि कंपनी ने सुनहरे भविष्य का सपना दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई छीन ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 17 Jan 2025 06:57 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi fraud एलयूसीसी चिटफंड वाराणसी खबरें

Category: varanasi scam rupee doubling fraud

LATEST NEWS