UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर आरपीएफ जवान की गुंडागर्दी, अवैध वसूली से इनकार करने पर विक्रेताओं की पिटाई

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर आरपीएफ जवान की गुंडागर्दी, अवैध वसूली से इनकार करने पर विक्रेताओं की पिटाई

वाराणसी कैंट स्टेशन पर आरपीएफ जवान राकेश सिंह द्वारा अवैध वसूली के लिए पैसे न देने पर विक्रेताओं को पीटने का मामला सामने आया, जिससे विक्रेताओं को गंभीर चोटें आईं।

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के पुलिसकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आज सुबह करीब 11 बजे, कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात कारखास राकेश सिंह द्वारा तीन विक्रेताओं को बुरी तरह पीटा गया। इन विक्रेताओं का अपराध सिर्फ इतना था कि उन्होंने अवैध वसूली के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया।

पीड़ित विक्रेता और घटना का विवरण : पिटाई का शिकार बने विक्रेताओं में राजेश बिहारी (पन्ना विक्रेता), विकास गुप्ता (पन्ना विक्रेता), श्रवण (गन्ना जूस विक्रेता) और एक अन्य पपीता विक्रेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन सभी को लाठी-डंडों से बेतहाशा पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। विशेष रूप से विकास गुप्ता के हाथ में गंभीर चोट आई है, जिससे उनके कामकाज पर सीधा असर पड़ सकता है।

प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में अवैध वसूली का खेल : सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी राकेश सिंह द्वारा रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी अवैध रूप से हॉकर्स से समान बिकवाने का काम करवाया जाता है। इसके लिए उनसे पैसे लिए जाते हैं, और जो विक्रेता पैसे देने से इंकार करता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है। यही नहीं, ट्रेनों में भीख मांगने वाले, शारीरिक रूप से विक्षिप्त विक्रेताओं से भी अवैध वसूली की जाती है। अगर कोई इसका विरोध करता है, तो उसे पकड़कर RPF थाने में ले जाया जाता है और उसके पैसे छीनकर भगा दिया जाता है।

स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश : इस घटना के बाद रेलवे परिसर में व्यवसाय करने वाले अन्य दुकानदारों और विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि रेलवे पुलिस द्वारा नियमित रूप से अवैध वसूली की जाती है, और विरोध करने वालों को प्रताड़ित किया जाता है। विक्रेताओं ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है और न्याय की मांग की है।

Published By : Dilip kumar Updated : Fri, 28 Mar 2025 05:52 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news rpf police illegal extortion varanasi junction

Category: crime uttar pradesh varanasi

LATEST NEWS