UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: चोलापुर में रोडवेज बस खाई में गिरी, एक की मौत, 20 घायल, मची अफरा-तफरी

वाराणसी: चोलापुर में रोडवेज बस खाई में गिरी, एक की मौत, 20 घायल, मची अफरा-तफरी

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, और 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

वाराणसी: बुधवार दोपहर चोलापुर थाना क्षेत्र के गोला बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी से आजमगढ़ जा रही एक रोडवेज बस (संख्या यूपी 65 ET 7199) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और राहगीरों ने घायलों को बचाने में मदद की। सूचना मिलते ही चोलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाने के लिए 102 और 108 नंबर की कुल नौ एंबुलेंस मौके पर बुलाई गईं। घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोलापुर में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

हादसे की सूचना पर सारनाथ एसपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज गति में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से नीचे गिर गई।

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी और अचानक ड्राइवर का नियंत्रण खो गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय बस में चीख-पुकार मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

इस हादसे के बाद प्रशासन ने सभी रोडवेज बसों की फिटनेस और ड्राइवरों की सतर्कता की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने बस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की बात कही है।

फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है, और पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 12 Mar 2025 02:28 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi accident roadways bus accident chola pur news

Category: accident news uttar pradesh news

LATEST NEWS