वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब घटी जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदिनापुर जिले के कुतुबपुर निवासी मोंटू प्रधान (50) के रूप में हुई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं का समूह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद अपनी बस तक पहुंचने के लिए ऑटो में सवार होकर चौराहे से कोईराजपुर की ओर बढ़ रहा था। ऑटो में चार महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर लुढ़क गया, जिससे मोंटू प्रधान सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए सेफाली, गोपाल और मिथाली को पास के पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके बचने की उम्मीद है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रेलर और ऑटो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। एसएचओ बड़ागांव ने बताया, मामले में यातायात नियमों के उल्लंघन और लापरवाही के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। ट्रेलर चालक की पहचान की जा रही है। परिजनों से संपर्क कर विधिक कार्यवाही पूरी की जाएगी।
मोंटू प्रधान समेत सभी श्रद्धालु पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदिनापुर जिले से काशी दर्शन के लिए आए थे। मंदिर से लौटते समय वे बस स्टॉप तक पहुंचने के लिए ऑटो में सवार हुए थे। परिजनों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना एक बार फिर वाराणसी की सड़कों पर बढ़ती रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी को लेकर चिंता खड़ी कर गई है। स्थानीय नागरिकों ने चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाने की मांग उठाई है।
Category: accident uttar pradesh
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई, जिससे भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई, और वे उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:50 PM
आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, डिजाइन पहले जैसा ही होगा, पुराने नोट भी मान्य रहेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:44 PM
प्रयागराज में एक लोको पायलट की सतर्कता ने बड़े रेल हादसे को टाला, जब उसने फाफामऊ और अटरामपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े भारी लोहे के पोल को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे कई जानें बचीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:04 PM
रामनगर के कवि टोला में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने सुरक्षा की चिंता जताई, जिसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद करवाकर एक माँ को भरोसा दिलाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 07:21 PM
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पूरे इलाके में मातम छाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 04:26 PM
अभिनेता मनोज कुमार, जिन्हें 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली, सिनेमा जगत में शोक की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 03:13 PM
वाराणसी के ककरमत्ता ओवरब्रिज पर बीती रात पत्थर से लदी पिकअप डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जौनपुर निवासी चालक शौकत अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
BY : Dilip kumar | 04 Apr 2025, 03:02 PM