UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन से पहले रामनगर में स्वच्छता अभियान, पार्षद लल्लन सोनकर ने संभाला मोर्चा

वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन से पहले रामनगर में स्वच्छता अभियान, पार्षद लल्लन सोनकर ने संभाला मोर्चा

वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वार्ड नंबर 13 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पार्षद लल्लन सोनकर ने नेतृत्व किया और लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वाराणसी: रामनगर के वार्ड नंबर 13 रामपुर की गलियों में आज कुछ अलग ही नज़ारा था। सुबह की ताजगी में झाड़ू की सरसराहट और लोगों की गूंजती हुई आवाज़ों ने माहौल को एक उत्सव में बदल दिया। मौका था देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन से पूर्व वार्ड नं. 13 में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान का, जिसे नेतृत्व दिया वार्ड के कर्मठ और जुझारू पार्षद श्री लल्लन सोनकर ने।

जोगिवीर बाबा मंदिर प्रांगण से उठी स्वच्छता की अलख

सुबह ठीक 8:00 बजे जैसे ही पार्षद लल्लन सोनकर ने खुद झाड़ू उठाई, लोगों में एक नई ऊर्जा दौड़ गई। मंदिर परिसर, गलियां, सड़कें और आस-पास के क्षेत्र देखते ही देखते चमकने लगे। हर हाथ में झाड़ू, हर चेहरे पर मुस्कान और हर दिल में स्वच्छ भारत के संकल्प की गूंज थी। यह दृश्य वाकई प्रेरणादायक और अभूतपूर्व था।

स्वागत नहीं, संकल्प था यह अभियान : यह सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं था, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की एक सांस्कृतिक और सामाजिक तैयारी थी। पार्षद लल्लन सोनकर ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के चरण जब रामपुर की धरती पर पड़ें, तब यह भूमि स्वच्छ, पवित्र और सजीव दिखे – यही हमारी मंशा है।”

नेताओं से लेकर नवयुवकों तक, सभी ने निभाई जिम्मेदारी : इस अभियान में जहां पार्षद स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे, वहीं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी पीछे नहीं रहे। निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने भावुक शब्दों में कहा, “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का पहला कदम है। प्रधानमंत्री जी का स्वागत हम स्वच्छ रामपुर के ज़रिए करेंगे, यही हमारी सच्ची भेंट होगी।”

युवा जोश और जनसमूह की गूंज : मंडल भाजयुमो संयोजक पंकज बारी, मंडल उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सुनील सिंह राजपूत, ललित सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अंकित राय, सन्तोष रावत, मंजय पाल, अरविन्द घोष, जैकी, बीरबल विश्कर्मा, राजाराम खरवार, मोती राम, हर्षित सोनकर, राहुल सोनकर, मनोज बारी, अभिषेक सिंह, सुरेन्द्रनाथ श्रीवास्तव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने इस अभियान को जनांदोलन में बदल दिया।

रामपुर बना स्वच्छता की मिसाल : प्रधानमंत्री के स्वागत के बहाने जो पहल हुई, उसने रामपुर को न केवल साफ-सुथरा बनाया, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार भी किया। यह कार्यक्रम अपने पीछे एक स्पष्ट संदेश छोड़ गया – स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं, यह सम्मान है – अपने शहर का, अपने देश का, और अपने आगंतुक का।

उम्मीदों से भरी रामपुर की सुबह, अब है मोदीमय स्वागत की तैयारी : अब रामपुर के निवासी तैयार है अपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भव्य स्वागत के लिए – खुले मन से, स्वच्छ रास्तों से और संकल्पबद्ध आत्माओं से।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 11 Apr 2025 01:21 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi swachhta abhiyan narendra modi

Category: uttar pradesh politics

LATEST NEWS